Shah Rukh Khan को गले लगा खूब नाच रहीं Nita Ambani, वीडियो हुआ वायरल
Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding Video: नीता अंबानी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बॉलीवुड के किंग खान संग झूमते दिख रहीं हैं।;
Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding Video: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के लाडले बेटे अनंत अंबानी आज शादी के बंधन में बंधकर राधिका मर्चेंट संग अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करेंगे। अंबानी परिवार में खुशियों का माहौल छाया हुआ है, बस कुछ देर में अनंत राधिका संग सात फेरे लेने वाले हैं, लेकिन इससे पहले अंबानी परिवार बेटे की शादी में खूब ठुमके लगा रहा है। जी हां! नीता अंबानी से लेकर मुकेश अंबानी, ईशा अंबानी सभी आए मेहमानों के साथ डांस करते दिखाई दे रहें हैं। वहीं अब नीता अंबानी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बॉलीवुड के किंग खान संग झूमते दिख रहीं हैं।
शाहरुख खान संग नीता अंबानी ने लगाए ठुमके (Shah Rukh Khan And Nita Ambani Dance Video)
नीता अंबानी के बेटे की शादी है और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है, जी हां! एक बार फिर सास बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है। वह अपनी बेटे की शादी को खूब एंजॉय कर रहीं हैं। नीता अंबानी का वेडिंग वेन्यू से एक वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें वह बॉलीवुड के किंग खान संग डांस करते दिखाई दे रहीं हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीता अंबानी शाहरुख खान को गले लगाकर खुशी से झूम रहीं हैं। वीडियो में सलमान खान भी नजर आ रहें हैं।
अपनी शादी में अनंत अंबानी ने भी किया खूब डांस (Anant Ambani Dance Video)
राधिका मर्चेंट के होने वाले पति यानी कि अनंत अंबानी भी अपनी शादी में जमकर थिरके हैं, जी हां! अनंत अंबानी का डांस वीडियो भी सामने आ चुका है, जिसमें वह अनिल कपूर और संजय दत्त संग डांस करते दिख रहें हैं।
सेलेब्स मचा रहें अनंत-राधिका की शादी में धमाल (Celebs Dance In Anant Radhika Wedding)
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन में बॉलीवुड सितारे जमकर धमाल मचा रहें हैं। अनन्या पांडे, वीर पहाड़िया, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, विक्की कौशल जैसे सितारे जबरदस्त डांस कर रहें हैं।