Anant-Radhika Wedding Video: बेटे अनंत की शादी में झूम कर नाचीं नीता अंबानी, देखें वीडियो

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding Video: एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हे राजा की मां यानी कि नीता अंबानी खूब ठुमके लगाते नजर आ रहीं हैं।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-07-12 18:16 IST

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding Video: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अब से बस कुछ ही वक्त बाद पति पत्नी बन जाएंगे। दूल्हे राजा पूरे परिवार के साथ सज धज कर अपनी दुल्हनिया लेने निकल पड़े हैं। पूरे अंबानी परिवार का अंदाज देखते बन रहा है, जी हां! अंबानी परिवार का वेडिंग लुक भी सामने आ चुका है, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होना शुरू हो चुका है। वहीं इसी बीच एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दूल्हे राजा की मां यानी कि नीता अंबानी खूब ठुमके लगाते नजर आ रहीं हैं। आइए आपको भी नीता अंबानी के डांस का वीडियो दिखाते हैं।

राधिका की होने वाली सास ने लगाए खूब ठुमके (Nita Ambani Dance Video Viral)

महीनों से जिसका जश्न मनाया जा रहा था आखिरकार अंबानी परिवार के लिए आज वो खुशी का दिन आ ही गया है। जी हां! अनंत और राधिका आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे। पूरा अंबानी परिवार सज धज कर जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंच चुका है। वहीं एक वीडियो नीता अंबानी का सामने आया है, जो एंटीलिया का है। एंटीलिया से वेडिंग वेन्यू पर जाने से पहले नीता अंबानी बेटे अनंत की शादी की खुशी में खूब डांस करते दिखाई दी। यहां देखें वीडियो -

Radhika Merchant Father Net Worth: अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट के पिता कितने अमीर हैं, जानिए

Full View

वेडिंग वेन्यू पर पहुंचने लगें हैं मेहमान (Anant Radhika Wedding Update)

अंबानी परिवार के सदस्यों की झलक तो सामने आ चुकी है, लेकिन अब तक अनंत की होने वाली दुल्हनिया राधिका कहीं नजर नहीं आईं हैं। वहीं अब तो वेडिंग वेन्यू पर गेस्ट भी आने लगे हैं। अर्जुन कपूर, खुशी कपूर, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, धोनी अपने परिवार के साथ, अनन्या पांडे, जैकी श्रॉफ समेत कई हस्तियां वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुकीं हैं।

Full View

इतने बजे होगा सिंदूर दान (Anant Radhika Wedding Muhurat)

दूल्हे राजा अनंत अंबानी का लुक सामने आ चुका है, लेकिन अब सबकी नजरें दुल्हनियां पर हैं, बहुत ही जल्द राधिका का लुक भी सामने आ जाएगा। वहीं शादी की रस्मों की बात करें तो 8 बजे शादी की रस्में शुरू होंगी, जबकि 9:30 बजे सिंदूर दान की रस्म होगी।

Tags:    

Similar News