Aniruddha Acharya Ji Maharaj बनेंगे इस फेमस रियलटी शो का हिस्सा

Aniruddha Acharya Ji Maharaj Laughter Chefs: सोशल मीडिया पर फेमस अनिरूद्धाचार्य महाराज जी जाएंगे टीवी रियलटी शो लॉफटर चैलेंज में;

Update:2024-07-30 17:48 IST

Aniruddha Acharya Ji Maharaj Laughter Chefs (Image- Social Media)

Aniruddha Acharya Ji Maharaj Laughter Chefs: सोशल मीडिया पर इस समय आपको Aniruddha Acharya Ji Maharaj के काफी ज्यादा वीडियोज देखने को मिल जाएंगे। तो वहीं भारत के सबसे फेमस कथा वाचक में से एक है अनिरूद्धाचार्य जी महाराज इनके यूट्यूब चैनल पर काफी ज्यादा फैन फॉलोईंग है इनकी तो वहीं सोशल मीडिया पर भी ये काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं। अपने द्वारा कथा के बीच में अपने भक्तों के सवालों का जिस तरह से ये जवाब देते हैं। उसकी वजह से कई लोग इनको पसंद करते हैं, तो वहीं कई लोग इनको ट्रोल भी करते हैं। अब Aniruddha Acharya Ji Maharaj कलर्स टीवी पर आने वाले रियलटी शो लॉफ्टर शेफ का

अनिरूद्धाचार्य जी महाराज आएंगे लॉफ्टर शैफ में (Aniruddha Acharya Ji Maharaj On Laughter Chefs)-

 कथावाचक अनिरूद्धाचार्य जी महाराज अब कलर्स पर आने वाले रियलटी शो Laughter Chefs में जाएंगे। ऐसी खबरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। Laughter Chefs कलर्स टीवी पर सबसे लोकप्रिय रिलिटी शो में से एक है। बता दे कि लॉफ्टर शैफ में इस बार विेष अतिथि के तौर पर दर्शकों को Aniruddha Acharya Ji Maharaj देखने को मिल सकते हैं। ऐसी खबरें इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। तो वहीं कुछ समय पहले लॉफ्टर शैफ के एक प्रोमों में देखने को मिला था कि लॉफ्टर शैफ में धर्मेंद जी मुख्य अतिथि के तौर पर आए हैं। 

लॉफ्टर शैफ कितने बजे आता है (Laughter Chefs Timing)-

लॉफ्टर शैफ जिसमें टीवी जगत से जुड़े स्टार्स आते हैं और वो खाना बनाने के साथ ही साथ दर्शकों को हँसा-हँसाकर लोटपोट करते हैं। ये शो कलर्स टीवी पर दर्शकों रात 10 बजे गुरूवार और शुक्रवार को देखने को मिलेगा। इस शो का प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र जी कहते हैं कि- क्या खाना मेरे लिए बन रहा है या मेरे गाय, भैंसो के लिए बन रहा है। 

Tags:    

Similar News