Aniruddhacharya Maharaj Video: अनिरूद्धाचार्य महाराज ने एक बार फिर कर दिया कांड, भक्तों का उठा भरोसा
Aniruddhacharya Maharaj Viral Video: भारत के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरूद्धाचार्य महाराज ने कर दिया कुछ ऐसा की भक्तों का उठा भरोसा, वीडियो हुआ वायरल;
Aniruddhacharya Maharaj Ji Video: मशहूर कथा वाचक अनिरूद्धाचार्य जी महाराज इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं। वैसे तो महाराज जी अक्सर अपनी कथाओं में कहे गए किसी ना किसी बातों की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। लेकिन इस बार अनिरूद्धाचार्य ने कुछ ऐसा कर दिया है कि सोशल मीडिया से लेकर हर जगह लोग उनको पाखंडी और ना जाने क्या-क्या बोल रहे हैं। अब जाकर अनिरूद्धाचार्य महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Aniruddhacharya Ji Maharaj Viral Video) हो रहा है। जिसको लेकर वो फिर से ट्रोल हो रहे हैं, चलिए जानते हैं अनिरूद्धाचार्य ने ऐसा क्या कर दिया जिसकी वजह से उन्हें मांगनी पड़ गई माफी
अनिरूद्धाचार्य महाराज ने गीता को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात (Aniruddhacharya Maharaj Video Viral On Geeta)-
अनिरूद्धाचार्य जी महाराज इस समय ना केवल कथाओं की वजह से ही चर्चाओं में हैं। बल्कि वो इस समय कई सारे टीवी शो और मीडिया चैनलों का हिस्सा बने हुए हैं। प्रसिद्धी मिलने के बाद अनिरूद्धाचार्य जी महाराज को कलर्स टीवी के शो लॉफ्टर सैफ में देखा गया था। जिसके बाद Aniruddhacharya Ji Maharaj को लेकर ऐसी खबरें आई थी कि उनको रियलटी शो Bigg Boss 18 में बुलाया गया है। जिसके लिए उनको करोड़ो रूपए चार्ज किए है। लेकिन महाराज जी ने इस खबर पर बोला कि वो ऐसे रियलटी शो का हिस्सा नहीं बनेंगे भले ही उन्हें अरबों दे दिया जाए।
लेकिन बाद में जाकर Aniruddhacharya Maharaj Bigg Boss 18 के प्रीमियर में बतौर गेस्ट पहुँच गए। जिसके बाद महाराज जी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए। वहाँ पर उन्होंने कंटेस्टेंट के सवालों का जवाब दिया और शो के होस्ट और एक्टर सलमान खान को गीता दी। तो वहीं बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने के बाद महाराज जी को लेकर तरह-तरह की बातें होने लगी। लोग अनिरूद्धाचार्य को पाखंडी और अपनी बातों पर ना टिका रहने वाला बोलने लगे। जिसकी वजह से कहीं ना कहीं अनिरूद्धाचार्य के भक्तों का भी भरोसा डगमगाने लगा।
इन सब पर अनिरूद्धाचार्य महाराज का एक वीडियो सामने आया है। उन्होंने बिग बॉस 18 में जाने पर अपने चाहने वालों से माफी मांगी है। और कहा है कि वो कभी भी ऐसे शो में नहीं जाएंगे। तो वहीं उन्होंने कहा कि हम तो बिग बॉस में गीता देने गए थे। जहाँ जाने से यदि हमारा धर्म मजबूत होता है, तो वहाँ जब मैने गीता दी तो करोड़ो लोगों ने देखा कि गीता, अगर मेरे जाने से भगवत गीता का प्रचार हो रहा है तो मेरा जाना सार्थक है। अनिरूद्धाचार्य का ये वीडियो सामने आने के बाद नेटिजन्स उन्हें ट्रोल करने लगे और कहा कि अब गीता का सहारा ले रहे हैं।
अनिरूद्धाचार्य ने मांगी माफी (Aniruddhacharya Maharaj Apologize)-
अब जाकर अनिरूद्धाचार्य जी महाराज ने माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि यदि मेरे वहाँ जाने से सनातनी का दिल दुखा है तो ये बेटा, भाई आपका दास सारे सनातनियों से क्षमा मांगता है। आप जरूर माफ करेंगे क्योंकि मेरे वहाँ जाने का उद्देश्य सनातक का प्रचार करना था। अनिरूद्धाचार्य जी महाराज का पूरा वीडियो यहाँ देखें