PHOTOS: कपिल के शो में पहुंचे अन्ना, खुद पर बनी फिल्म का किया प्रचार

Update: 2016-09-24 19:42 GMT

मुंबईः गांधीवादी और समाजसेवी अन्ना हजारे ने खुद पर बनी फिल्म 'अन्नाः किसन बाबूराव हजारे' के प्रचार का जिम्मा खुद संभाल लिया है। इसी सिलसिले में वह कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंचे। अन्ना पहली बार किसी टीवी शो का हिस्सा बने। कपिल के शो में अन्ना दादी और अन्य कलाकारों की कॉमेडी देखकर खिलखिलाते भी नजर आए।

आगे की स्लाइड्स में देखिए, कपिल के शो में अन्ना के अलग-अलग रंग...

Tags:    

Similar News