मुंबई : महेश भट्ट के निर्देशन में बनी साल 1984 की फिल्म 'सारांश' में नजर आ चुके दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने से ठीक 10 दिन पहले फिल्म से निकाले जाने पर निर्देशक को धोखेबाज तक कह डाला था। अनुपम इस बारे में बताते हुए पुरानी यादों में खो गए।
मैं साथ ही रो भी रहा था, मैं निराश था और डरा हुआ था। गुस्से में मैं उन्हें प्रभावित करने वाली कुछ बातें सुनाना चाहता था, इसलिए मैंने कहा 'भट्ट साहब आप सच्चाई पर एक फिल्म बना रहे हैं लेकिन आपके अंदर कोई सच्चाई बाकी नहीं रह गई है। आप इस तरह की फिल्म कैसे बना सकते हैं, जब यह झूठ है। मैं एक ब्राह्मण हूं और मैं आपको श्राप देता हूं।"'
--आईएएनएस