Badass Ravi Kumar Movie Trailer: दमदार डायलॉग से भरपूर है ट्रेलर, हिमेश रेशमिया का एक्शन देख भूल जाएंगे साउथ फिल्में

Badass Ravi Kumar Trailer Review: हिमेश रेशमिया ने बैडऐस रवि कुमार मूवी का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किया है|;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-05 10:32 IST

Badass Ravi Kumar Trailer Review

Himesh Reshammiya Movie Badass Ravi Kumar Trailer: बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया एक बार फिर सुर्खियों में आ चुके हैं। अपने एक से एक बेहतरीन गानों के जरिए दर्शकों का दिल जीत चुके हिमेश रेशमिया अब अपनी फिल्म के जरिए फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। जी हां! हिमेश रेशमिया की आने वाली फिल्म का टाइटल बैडऐस रवि कुमार है। बीते दिनों ही हिमेश रेशमिया ने जानकारी दी थी कि 5 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा, और अब ट्रेलर सामने आ चुका है, जो बेहद धमाकेदार है।

बैडऐस रवि कुमार मूवी ट्रेलर रिव्यू (Badass Ravi Kumar Trailer Review)

हिमेश रेशमिया लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगे, इस वजह से उनके फैंस बहुत अधिक उत्साहित हैं। बता दें कि हिमेश रेशमिया ने बैडऐस रवि कुमार मूवी का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किया है, ट्रेलर में हिमेश रेशमिया का ऐसा अंदाज देखने को मिल रहा है, जो अब तक उनके फैंस नहीं देखें हैं। बैडऐस रवि कुमार मूवी का ट्रेलर बेहद धांसू है, हिमेश रेशमिया का एक्शन देख तो यकीनन दर्शकों का मुंह खुला का खुला रहने वाला है। दर्शक ट्रेलर देख तारीफ करने में जुट चुके हैं, वहीं डायलॉग तो ट्रेलर में जबरदस्त सुनने को मिल रहा है।

Full View

कब रिलीज होगा फिल्म बैडऐस रवि कुमार (Himesh Reshammiya Film Badass Ravi Kumar Trailer)

हिमेश रेशमिया की एक्शन से भरपूर फिल्म Badass Ravi Kumar में प्रभु देवा भी नजर आएंगे, उनकी झलक भी फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिल रही है। बता दें कि हिमेश रेशमिया और प्रभु देवा के जंग की एक खास झलक ट्रेलर में भी दिखाई दी, जिसे देख फिल्म को लेकर दर्शक और अधिक उत्साहित हो उठे हैं। इस फिल्म की खास बात यह भी है कि इसे हिमेश रेशमिया ने निर्देशित किया है, साथ ही उन्होंने प्रोड्यूस भी किया है। बताते चलें कि हिमेश रेशमिया और प्रभु देवा की फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, वहीं इसी दिन "लवयापा" फिल्म भी रिलीज हो रही है, जिसमें जुनैद खान और खुशी कपूर लीड रोल में हैं। यानी कि 7 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश होने वाला है।



 


Tags:    

Similar News