Anupamaa में राही का किरदार हुआ रिप्लेस, Gaurav Khanna ने कर दिया बड़ा कमेंट

Gaurav Khanna On Anupamaa: अलीशा परवीन के बाहर होते ही गौरव खन्ना ने बड़ा बयान दे दिया है, जिसकी चर्चा होने लग गई है।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-22 11:35 IST

Gaurav Khanna On Anupamaa

Gaurav Khanna On Anupamaa: अनुपमा सीरियल को लेकर अच्छी खासी कंट्रोवर्सी होती आई है, इस शो को अलविदा कह चुके एक्टर्स अक्सर अनुपमा सीरियल पर ऐसा बयान देते हैं, जिसकी वजह से यह शो विवादों में आ जाता है, वहीं अभी फिर कुछ ऐसा सुनने को मिला, जिसकी वजह से एक बार फिर यह शो विवादों के घेरे में आ चुका है, दरअसल शो की लीड एक्ट्रेस अलीशा परवीन को रातों रात शो से बाहर कर दिया गया, अलीशा परवीन के बाहर होते ही गौरव खन्ना ने बड़ा बयान दे दिया है, जिसकी चर्चा होने लग गई है।

अनुपमा फेम गौरव खन्ना का बयान (Anupamaa Upcoming Episode)

बीते दिन खबर आई है कि अनुपमा सीरियल में राही का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री अलीशा परवीन को शो से बाहर कर दिया गया, अलीशा परवीन ने खुद इस बात का खुलासा किया। अलीशा परवीन ने यह भी कहा कि उन्हें खुद नहीं पता कि उन्हें क्यों शो से बाहर किया गया। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हल्ला मच गई कि अलीशा परवीन को क्यों शो से बाहर निकाला गया, अलीशा परवीन की जगह मेकर्स ने कुंडली भाग्य फेम आद्रीजा रॉय को राही के किरदार के लिए कास्ट किया गया है।

वहीं जब इस बारे में अनुपमा सीरियल में अनुज का किरदार निभा कर मशहूर हुए अभिनेता गौरव खन्ना के बारे में सवाल किया गया तो गौरव खन्ना ने हैरान कर देने वाला जवाब दिया। गौरव खन्ना ने कहा, "मुझे इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है, हो सकता है कि ये गलत खबर हो। मुझे अनुज के बारे में भी कुछ नहीं पता तो भला दूसरे के बारे में क्या पता होगा।" बताते चलें कि अनुज के किरदार को भी अनुपमा के मेकर्स ने ऐसे ही खत्म किया था, गौरव खन्ना की शो में वापसी होने वाली थी, लेकिन अब तक उनकी वापसी नहीं हुई है, इसी तरह काव्या और वनराज शाह के किरदार को भी बीच में ही खत्म कर दिया था। वहीं अब अलीशा परवीन को अचानक शो से बाहर निकालना शो के मेकर्स पर बड़ा सवाल खड़े कर रहा है।

Tags:    

Similar News