Anupama: शो पर आने वाला है जबरदस्त ट्विस्ट, अनुपमा को हो रहा किस बात का शक ?

Upcoming Episode Of Anupama: हर दिन शो और भी ज़्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। आज हम आपको बताएँगे कि शो में क्या नया ट्विस्ट आने वाला है।

Update: 2022-06-18 09:06 GMT

Upcoming Episode Of Anupama (Image Credit-Social Media)

Upcoming Episode Of Anupama: स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर शो 'अनुपमा' (Anupama) पिछ्ले दो सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। शो में आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स दर्शकों को इस सीरियल से बांधे रखते हैं। इतना ही नहीं शो की टीआरपी लगातार टॉप पर है। और हर दिन शो और भी ज़्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। आज हम आपको बताएँगे कि शो में क्या नया ट्विस्ट आने वाला है।

पाली गांगुली (Rupali Ganguly) सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो टॉप शोज़ में शुमार है वहीँ अभी तक आपने देखा कि कैसे पाखी-अनुपमा के घर जाने के लिए वनराज से लड़ाई कर लेती है और वो वनराज को गरीब भी बताती है। दूसरी तरफ अनुपमा अपने नए किचन में कदम रखते ही परेशान हो जाती है। उसे इस नए किचन का डिजाइन समझ में नहीं आता। लेकिन शो में इसके आगे भी ट्विस्ट कम नहीं होते।

शो में आगे आप देखेंगे कि अनुपमा अपने पति अनुज के साथ एक बार फिर शाह हाउस जाती है, जहां पाखी गुस्से में वनराज से अनुपमा के घर जाने की जिद करती है। वहीं अनुज के घर में बरखा किचन को खूबसूरती से सजती है , लेकिन अनुपमा जैसे ही अपने घर वापस आती है , वैसे ही वो वहां रखा सारा सामान बाहर निकाल देगी और स्टील के बर्तन लाकर रख देगी। यह देखकर बरखा का पारा सांतवे आसमान पर चढ़ जाएगा, ऐसे में वो अनुपमा से सवाल करने लगती है। वहीं अनुपमा कहती है कि किचन और मैं पुरानी सहेलियां हैं और पुरानी सहेली अपने पुराने लुक में ही अच्छी लगती है। अनुपमा की इन बातों को सुनकर बरखा का मुंह बन जाता है। वहीँ दिखाया जाता है कि अनुज का भाई आकर ऑफिस ज्वॉइन कर लेता है । वहीं बरखा उसे समझाती है कि वो और उसका परिवार पूरी तरह से अंकुश पर ही निर्भर हैं। वो उसे समझाती है कि पैसा रिश्तों को खत्म कर देता है, ऐसे में वो वहा भले ही भाई बनकर जा रहा है। लेकिन वापस आते वक्त उसे एक पर्टनर बनकर वापस आना होगा।

Full View

वहीँ इसके आगे दिखया जायेगा कि अनुज, अंकुश को ऑफिस में आने के लिए कहता है। लेकिन उसके मन में कहीं न कहीं रिश्ते में टकराव पैदा होने का डर आ जाता है। इसके बाद वो अनुपमा के पास जाता है और उससे बताता है कि उसके पापा और ताऊजी ने साथ मिलकर एक बिजनेस शुरू किया था। लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए थे। वहीँ दूसरी तरफ बरखा किसी तरह से अनुज के बिजनेस में अपने पति को एंट्री दिला देती है।

Tags:    

Similar News