Anupama Upcoming Twist: माही के लिए अपने प्यार की कुर्बानी देगी राही, प्रेम का टूटेगा दिल

Anupama Upcoming Episode: चलिए आपको बताते हैं कि अनुपमा सीरियल में अब क्या नया धमाका देखने को मिलने वाला है।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-19 11:31 IST

Anupama Upcoming Episode

Anupama Upcoming Update: अनुपमा सीरियल देश भर के दर्शकों का मन पसंद सीरियल बन चुका है, जी हां! जब से यह शो शुरू हुआ है, तभी से दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हो चुका है। अनुपमा सीरियल को शुरू हुए 4 साल हो गए हैं, लेकिन शो की TRP आज भी नंबर वन पर रहती है। हालांकि पिछले कुछ समय से TRP दूसरे नंबर पर है, लेकिन अब शो में ऐसा ड्रामा देखने को मिलेगा, जिसकी वजह से TRP फिर छलांग लगा लेगी। चलिए फिर आपको बताते हैं कि अनुपमा सीरियल में अब क्या नया धमाका देखने को मिलने वाला है।

माही के लिए राही उठाएगी बड़ा कदम (Anupama Upcoming Episode)

अनुपमा सीरियल में लव ट्राइएंगल चल रहा है। राही और माही दोनों ही प्रेम के प्यार में पड़ चुकीं हैं, वहीं प्रेम है कि वो सिर्फ राही से प्यार करता है। प्रेम ने राही को शादी के लिए प्रपोज किया है, लेकिन माही को लगता है कि प्रेम उससे प्यार करता है। इन्हीं सब गलतफहमी की वजह से शो में जबरदस्त ड्रामा होने वाला है। जी हां! माही को जैसे ही पता चलेगा कि राही प्रेम से प्यार करती है, वो बिना कुछ सोचे समझे माही के लिए प्रेम को त्याग देगी।


प्रेम ने राही को प्रोपोज किया और उससे जवाब मांगा है कि क्या वो भी प्रेम से प्यार करती है, हालांकि राही के मन में भी प्रेम के लिए घंटी बज चुकी है, वहीं माही अनुपमा से प्रेम के लिए अपना प्यार बयां कर चुकी है। राही जैसी ही अपनी मां अनुपमा से प्रेम के बारे में बात करने जाती है, अनुपमा प्रेम और माही की शादी की बात कर देती है, यह सुन राही का होश उड़ा जाता है, राही को जैसे ही पता चलेगा कि उसकी बहन प्रेम से प्यार करती है तो वो माही के लिए अपना प्यार कुर्बान कर देगी, लेकिन ट्विस्ट तो तब आएगा, जब पता चलेगा कि प्रेम माही से नहीं, बल्कि राही से प्यार करता है। कुल मिलाकर आने वाले दिनों में अनुपमा सीरियल में भरपूर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है।

Tags:    

Similar News