Anupamaa Breaking: अलीशा परवीन के इल्जामों पर भड़कीं रूपाली गांगुली, कह दी बड़ी बात
Rupali Ganguly Statement: अलीशा परवीन अनुपमा के प्रोड्यूसर और एक्टर्स पर तीखे बयान दे रहीं हैं, वहीं अब रूपाली गांगुली ने भी इस मामले में अपना बयान दिया है|
Rupali Ganguly On Alisha Parveen: स्टार प्लस पर आने वाले शो अनुपमा सीरियल के एक्टर्स लगातार सुर्खियों में रहते हैं, जी हां! वहीं इन दिनों भी अनुपमा के एक्टर्स कुछ ज्यादा ही खबरों में बनें हुए हैं, खास तौर पर तब से, जब से राही का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री अलीशा परवीन को शो से बाहर निकाल दिया गया है। अलीशा परवीन को जब से शो निकाला गया है, तब से अनुपमा के एक्टर्स की चर्चाएं सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ही रही है, क्योंकि अलीशा परवीन अनुपमा के प्रोड्यूसर और एक्टर्स पर तीखे बयान दे रहीं हैं, वहीं अब रूपाली गांगुली ने भी इस मामले में अपना बयान दिया है, आइए बताते हैं कि रूपाली गांगुली ने क्या कहा ।
रूपाली गांगुली ने दिया बयान (Rupali Ganguly Statement)
अलीशा परवीन ने अपने रिप्लेसमेंट के बाद कई इंटरव्यू दिए, जिसमें उन्होंने शो के प्रोड्यूसर के साथ ही एक्टर्स पर भी कई बयान दिए। अलीशा परवीन ने तो यह भी कहा कि रूपाली गांगुली ने उन्हें रिप्लाई तक नहीं दिया। अलीशा परवीन के रिप्लेस होने की खबर जैसे आई, दर्शकों के बीच यह भी बातें फैल गईं कि अलीशा परवीन को रिप्लेस करने के पीछे रूपाली गांगुली का हाथ हो सकता है। इसी तरह तमाम बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं।
वहीं अब जा कर रूपाली गांगुली ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है। जी हां! रूपाली गांगुली से जब सवाल किया गया कि क्या अलीशा परवीन को निकालने में उनका हाथ था, इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा, "ये सवाल आपको राजन जी से पूछना चाहिए, ये सवाल आपको स्टार प्लस से पूछना चाहिए कि एक्चुअली रूपाली को कितना पता होता है और इन सबमें रूपाली का कितना हाथ होता है। मैंने आज तक एक लाइन तक नहीं बदलवाई, मुझे कॉस्ट्यूम और hairstyle तक इनके हिसाब से करना पड़ता है। अब देखना इसके ऊपर भी पचास निगेटिव कमेंट आएंगे।" रूपाली गांगुली का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें