Anupamaa Breaking: अनुपमा की नई राही का फर्स्ट लुक वायरल, नाराज दर्शकों ने की आलोचना

Anupamaa Breaking: अनुपमा की नई राही का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है, आइए आपको भी दिखाते हैं।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-22 16:55 IST

Anupama ki Nayi Raahi

Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल ने इन दिनों जबरदस्त बज बनाया हुआ है, जी हां! इसकी वजह शो का करेंट ट्रैक नहीं, बल्कि इसकी स्टार कास्ट है। दरअसल अनुपमा के सेट से हाल ही में खबर आई है कि राही का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री अलीशा परवीन को शो से बाहर कर दिया गया, इसके साथ ही यह भी बात सामने आ गई कि अलीशा परवीन की जगह कौन सी अदाकारा अब राही का किरदार निभाएंगी, वहीं अब इसी बीच नई राही का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है, आइए आपको भी दिखाते हैं।

अनुपमा की नई राही का फर्स्ट लुक (Anupama ki Nayi Raahi)

अलीशा परवीन अनुपमा सीरियल से बाहर हो गईं हैं, उन्हें मेकर्स ने रातों रात बाहर का रास्ता दिखाया, यहां तक कि खुद अलीशा परवीन को भी इस बात की जानकारी नहीं थी, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इस बात को कंफर्म किया कि अलीशा परवीन ने खुद शो को नहीं छोड़ा है, बल्कि मेकर्स ने उन्हें निकाला, यहां तक कि उन्हें खुद इस बात की जानकारी नहीं मिली कि वे शो से बाहर हो गईं हैं। अलीशा परवीन को बाहर कर मेकर्स ने अद्रिजा रॉय को नई राही के लिए अप्रोच किया है, जो कुंडली भाग्य और इमली जैसे शो का हिस्सा रह चुकीं है।


वहीं अब इसी बीच नई राही यानी कि अद्रिजा रॉय का राही के रूप में फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। जी हां! सोशल मीडिया पर प्रेम के साथ नई राही का फर्स्ट लुक वायरल हो रहा है, जिसे देख यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। दर्शक अलीशा की खबर सुन पहले ही परेशान थे, अब जब अद्रिजा रॉय का राही के किरदार में फर्स्ट लुक सामने आया तो उनका पारा हाई हो गया है। अद्रिजा रॉय के लुक की बात करें तो रेड कलर की साड़ी पहने प्रेम संग रोमांटिक पोज दे रहीं हैं।


मेकर्स पर भड़के दर्शक (Anupama New Lead)

नई राही का लुक देख दर्शक मेकर्स पर भड़क उठे हैं, जी हां! नई राही का फर्स्ट लुक देख दर्शक आलोचना करने में जुट चुके हैं। एक यूजर ने प्रेम और राही की नई फोटो पर कमेंट कर लिखा, "मां बेटे की जोड़ी लग रही।" दूसरे ने लिखा, "आंटी और बेटा लग रहे।" तीसरे ने लिखा, "अलीशा ही अच्छी लग रही थी।" चौथे ने लिखा, "इस शो के मेकर्स ही बकवास हैं।" एक अन्य ने लिखा, "ये बेकार लग रही है, अलीशा की बेस्ट थी।" दर्शकों के रिएक्शन से साफ पता चल रहा है कि वे मेकर्स के इस फैसले से कितने नाराज हैं।

Tags:    

Similar News