Anupama Breaking: नई राही संग प्रेम का रोमांस, फैंस बोले- फ्लॉप जोड़ी

Anupamaa Upcoming Twist: प्रेम अनुपमा की नई राही संग रोमांस करते दिख रहें हैं, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-26 18:20 IST

 Anupamaa Upcoming Twist

Anupamaa Big Breaking: स्टार प्लस का चर्चित शो अनुपमा वैसे तो अक्सर सुर्खियों में रहता है, लेकिन इन दिनों शो की कुछ ज्यादा ही चर्चा हो रही है, क्योंकि हाल ही में अनुपमा के सेट पर ऐसा कुछ हुआ है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर इस शो की जमकर चर्चा हो रही है। दरअसल अनुपमा के मेकर्स ने रातों रात शो में राही का किरदार निभा रहीं अदाकारा अलीशा परवीन को बाहर कर दिया, जिसके बाद से अनुपमा सीरियल चर्चा में आ चुका है। वहीं इसी बीच प्रेम अनुपमा की नई राही संग रोमांस करते दिख रहें हैं, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

प्रेम और नई राही का रोमांस (Anupamaa Upcoming Twist)

अनुपमा सीरियल में बहुत ही जल्द दर्शकों को प्रेम और नई राही का रोमांस देखने को मिलेगा। जैसा कि आप जानते हैं कि इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि प्रेम ने राही को प्रोपोज कर दिया है, लेकिन माही की वजह से राही प्रेम को ये नहीं बता पा रही है कि वो भी प्रेम से बेहद प्यार करती है। इसी बीच अब आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि प्रेम और राही एक-दूसरे संग रोमांस फरमाते दिखेंगे। सोशल मीडिया पर प्रेम और नई राही की कुछ रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं, जिस पर दर्शक जमकर रिएक्शन दे रहें हैं।


बता दें कि अलीशा परवीन को अभिनेत्री अद्रिजा रॉय ने रिप्लेस किया है। अद्रिजा रॉय का राही के रूप में फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है, वहीं अब तो अनुपमा के प्रेम संग उनकी कुछ रोमांटिक तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसे देख दर्शक मेकर्स को ट्रोल कर रहें हैं, क्योंकि उन्हें अद्रिजा रॉय और शिवम् खजुरिया की जोड़ी बिल्कुल अच्छी नहीं लग रही है। एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, "हमें पुरानी राही अच्छी लगती थी, इस वजह से ये पसंद नहीं आ रही।" दूसरे ने लिखा, "इनकी केमिस्ट्री नजर ही नहीं आ रही, जबरदस्ती लाया इसे।" तीसरे ने लिखा, "फ्लॉप जोड़ी, अलीशा परफेक्ट थी।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "पहली राही ज्यादा अच्छी थी।"

Tags:    

Similar News