मुंबई: अनुष्का शर्मा फिल्म परी में डेविल की भूमिका में नजर आएंगी। अनुष्का ने वेलेंटाइन डे के मौके पर फिल्म का एक नया टीजर जारी किया है जो कि रोंगटे खड़े करने वाला है।
Will you be her Valentine? https://t.co/3xiKG8lYyZ#PariTrailerOnFeb15 @paramspeak @OfficialCSFilms @kriarj @poojafilms
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 13, 2018
। इसी के ठीक बाद टीजर में अनुष्का का खून से सना लुक डरावना लुक सामने आता है।वो अनुष्का के आई लव यू का जवाब देते हुए डरावने लहजे में कहती हैं आई लव यू टू। बता दें कि इससे पहले भी फिल्म के टीजर रिलीज किये गए हैं। फिल्म में रजत कपूर ने भी अभिनय किया है।