मीडिया को देख अजीब हरकतें करने लग जाती हैं Arbaaz Khan की बेगम Shura Khan

Arbaaz Khan Wife Shura Khan: जब भी अरबाज खान को उनकी बेगम शूरा संग स्पॉट किया जाता है तो वह पपराजी के सामने कुछ ऐसी हरकतें कर देती हैं, जिसकी वजह से उनका खूब मजाक उड़ाया जाता है।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-02-11 10:45 IST

Arbaaz Khan Wife Shura Khan (Photo- Social Media)

Arbaaz Khan Wife Shura Khan: बॉलीवुड फिल्ममेकर अरबाज खान मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान संग अपनी दूसरी शादी के बाद से लगातार सुर्खियों में बनें हुए हैं। कभी यह कपल सोशल मीडिया पर रोमांटिक होते नजर आता है, तो कभी पपराजी द्वारा एक साथ स्पॉट किया जाता है। हालांकि जब भी अरबाज खान को उनकी बेगम शूरा संग स्पॉट किया जाता है तो वह पपराजी के सामने कुछ ऐसी हरकतें कर देती हैं, जिसकी वजह से उनका खूब मजाक उड़ाया जाता है। जी हां! ऐसा सिर्फ एक बार नहीं, बल्कि कई बार हो चुका है, आइए बताते हैं।

पपराजी को देख चेहरा छिपातीं हैं शूरा खान

अरबाज खान की पत्नी शूरा खान भी इन दिनों लगातार लाइमलाइट का हिस्सा बनीं हुईं हैं, कभी अपने पति अरबाज खान संग वह पार्टी में शिरकत करते नजर आतीं हैं, तो किसी दिन शूटिंग सेट पर उन्हें स्पॉट किया जाता है। शूरा को जब पपराजी द्वारा स्पॉट किया जाता है, और वे उन्हें कैमरे में कैद करने की कोशिश करते हैं तो वह अपने बालों के सहारे अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करती हैं, कई बार तो वह मीडिया को देख तेजी से भाग जाती हैं। शूरा खान को जब भी स्पॉट किया जाता है, वह हमेशा ऐसी ही हरकतें करते नजर आतीं हैं, जिसकी वजह से लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल भी करते हैं।


शूरा खान हों रहीं हैं ट्रोल

खान परिवार की बहू का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अरबाज खान संग एक पार्टी में नजर आ रहीं हैं। शूरा खान पार्टी में जब अरबाज खान के साथ पपराजी को पोज देते रहती हैं तो वह थोड़ी अनकंफर्टेबल दिखती हैं, साथ ही बार-बार उनके बाल आगे आ जा रहे थे, जिसकी वजह से उनका चेहरा ढक जा रहा था। शूरा खान का ये वीडियो सामने आते ही, यूजर्स ने फिर उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।

Full View

यूजर्स ने उड़ाया शूरा खान का मजाक

शूरा खान अक्सर ही ट्रोल होती रहतीं हैं, अब इस वीडियो पर भी यूजर्स खूब प्रतिक्रिया दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "ये तो अरबाज से शादी करके मुंह छिपाते फिरती है।" दूसरे ने लिखा, "ये नीचे देखकर क्यों चल रही है।" तीसरे ने लिखा, "ये बच्चों की तरह क्यों बिहेव कर रही है।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "ये हर समय अपने बालों से चेहरा क्यों छिपाती है।" इसी तरह और भी यूजर्स प्रतिक्रिया देते नजर आ रहें हैं।


पिछले साल दिसंबर में अरबाज ने शूरा से किया था निकाह

अरबाज खान ने साल 2023 में 24 दिसंबर को एक प्राइवेट सेरेमनी में शूरा खान संग निकाह किया था। अरबाज और शूरा की निकाह सेरेमनी बहन अर्पिता खान के घर पर हुई थी, जहां परिवार के साथ ही कुछ बेहद ही करीबी लोग पहुंचें थे। शादी के बाद से यह कपल आए दिन चर्चा में बना हुआ है।

Tags:    

Similar News