Sshura Khan Pregnant: प्रेग्नेंट हैं शूरा खान, अरबाज खान के घर आएगा नन्हा मेहमान

Sshura Khan Pregnant: अरबाज खान की पत्नी शूरा खान प्रेग्नेंट हैं, शूरा खान के लेटेस्ट वीडियो को देख ऐसा कयास लगाया जा रहा है, आइए आपको भी दिखाते हैं।;

Update:2025-03-20 17:56 IST

Sshura Khan Pregnant

Sshura Khan Pregnant: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर मूवी को लेकर चर्चाओं में बनें हुए हैं, इसी बीच खान परिवार के घर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुन फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे। जी हां! खबरें आ रहीं हैं कि खान परिवार के घर बहुत ही जल्द नन्हा मेहमान आने वाला है, दरअसल सोशल मीडिया पर खबरें फैल गईं हैं कि अरबाज खान की पत्नी शूरा खान प्रेग्नेंट हैं, शूरा खान के लेटेस्ट वीडियो को देख ऐसा कयास लगाया जा रहा है, आइए आपको भी दिखाते हैं।

शूरा खान हैं प्रेग्नेंट (Arbaaz Khan Wife Sshura Khan Pregnant)

अरबाज खान और शूरा खान के घर नन्हा मेहमान आने वाला है, ये गुड न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है l दरअसल शूरा खान का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, ये वीडियो सिकंदर मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान का है, शूरा खान भी सलमान खान की सिकंदर की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचीं थीं, उनका कार के अंदर का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे दुपट्टे से अपना पेट छिपाते नजर आ रहीं हैं, शूरा खान के इस वीडियो को देख ही चर्चा होने लग गई है कि शूरा खान प्रेग्नेंट हैं, सोशल मीडिया यूजर्स बातें करने लगें हैं कि लगता है शूरा खान प्रेग्नेंट हैं, सोशल मीडिया पर शूरा खान की प्रेग्नेंसी की खबर तो फैल गई है, लेकिन अब तक शूरा खान या फिर अरबाज द्वारा प्रेग्नेंसी की खबरों पर कुछ भी बयान नहीं दिया गया है।

Full View

2023 में अरबाज और शूरा की हुई थी शादी (Arbaaz Khan Sshura Khan Wedding)

अरबाज खान और शूरा खान की शादी 2023 में दिसंबर महीने में हुई थी, अरबाज और शूरा ने बेहद प्राइवेट तरह से शादी की थी, दोनों ने परिवार वालों और कुछ खास दोस्त की मौजूदगी में निकाह किया था। शूरा खान एक मेकअप आर्टिस्ट हैं, दोनों के प्यार की शुरुआत एक फिल्म के सेट पर हुई थी। शूरा से पहले अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से शादी रचाई थी, अरबाज खान और मलाइका का तलाक 2017 में हो गया था, अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का एक बेटा है, उसका नाम अरहान खान है। वहीं अब शूरा खान की प्रेग्नेंसी की खबर सच होती है तो अरबाज खान के घर एक बार फिर किलकारी गूंजेगी, फिलहाल फैंस इंतजार कर रहें हैं कि अरबाज खान और शूरा खान कब खुद इस गुड न्यूज को ऑफिशियल तरह से ऐलान करेंगे।

Tags:    

Similar News