Bhoot Bangla Cast: अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला में हुई साउथ के इस सुपरस्टार की एंट्री

Bhoot Bangla Cast Update: अक्षय कुमार की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूत बंगला की कास्ट को ज्वाइन किया साउथ के इस सुपररस्टार ने;

Update:2025-03-21 08:57 IST

Akshay Kumar Movie Bhoot Bangla Cast (Image Credit-Social Media0

Bhoot Bangla Update: अक्षय कुमार एक बार फिर से भूल भूलैया के बाद प्रियदर्शन के साथ जोड़ी बनाने जा रहे हैं। इस बार दोनों साथ मिलकर हॉरर-कॉमेडी फिल्म पर काम कर रहे हैं। जिसके बारे में 2024 में अनॉउंसमेंट कर दी थी। तो वहीं फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। फिल्म के सेट से कई सारी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। तो वहीं अब जाकर Akshay Kumar की फिल्म भूत बंगला में साउथ के सुपरस्टार की एंट्री हुई है। 

भूत बंगला में हुई साउथ के इस सुपरस्टार की एंट्री (Bhoot Bangla Cast)-

अक्षय कुमार की हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूत बंगला (Bhoot Bangla Movie) जिसको प्रियदर्शन निर्देशक कर रहे हैं। तो वहीं इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ  भूल भूलैया की पुरानी कास्ट परेश रावल,राजपाल यादव, तब्बू, वामिका गब्बी और अन्य शामिल हैं। तो वहीं अब Bhoot Bangla की कास्ट को साउथ के सुपरस्टार Ram Charan जिन्होंने RRR जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। उनके जुड़ने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राम चरण को प्रियदर्शन के साथ स्पॉट किया गया है। जिसकी वजह से कहा जा रहा है कि Bhoot Bangla Movie की कास्ट को राम चरण ज्वाइन कर सकते हैं। लेकिन अभी तक इसके बारे में ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं की गई है। 

अक्षय कुमार की भूत बंगला कब रिलीज होगी ( Akshay Kumar Bhoot Bangla Release Date)-

अक्षय कुमार की हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूत बंगला के लिए दर्शकों को काफी लंबा इंतजार करना होगा। भले ही फिल्म (Bhoot Bangla Movie) की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं और हर दिन फिल्म को नए-नए एक्टर और एक्ट्रेस ज्वाइन कर रहे हैं। लेकिन बता दे कि ये फिल्म सिनेमाघरों में इस साल नहीं अगले साल तक यानि 2026 अप्रैल तक रिलीज होगी। ये फिल्म रिलीज के साथ की बॉक्स ऑफिस पर भुचाल लाने वाली हैं। क्योंकि Akshay Kumar और प्रियदर्शन की जोड़ी जब भी साथ में आई है दर्शकों ने उस फिल्म को बहुत पसंद किया है। 

Tags:    

Similar News