Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin तेजू पर आई मुसीबत क्या साथ देगा नील यहाँ ऋतुराज की तरह छोड़ देगा
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: गुम है किसी के प्यार में आने वाले एपिसोड में तेजस्विनी घर चलाने के लिए उठाएगी बड़ा कदम;
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: स्टार प्लस के टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में जबसे तेजस्विनी के पिता मोहित की मृत्यु हुई है, उस समय से उसके जीवन में परेशानियाँ थमने का नाम नहीं ले रही है। वो अपने दादा के साथ उनके घर पर आ गई जहाँ उसको पता चला कि उसके पिता ने दो शादियाँ की हैं। इस समय तेजिस्विनी के जीवन में और ज्यादा मुसीबत आ गई है। उसके सर पर उसके भाई की जिम्मेदारी है तो वहीं जिस ऋतुराज से वो प्यार करती थी वो भी छोड़कर उसे चला गया। उधर नील जो तेजिस्वीनी को पसंद करता था उसके घरवालें उसकी शादी तेजस्विनी की बहन से कहा रहे हैं। चलिए जानते हैं Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को क्या देखने को मिलने वाला है।
गुम है किसी के प्यार में आने वाले एपिसोड में क्या होगा (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode)-
इस समय गुम है किसी के प्यार में देखने को मिल रहा है कि नील जूही से रिश्ता तोड़ता चाहता है और जानना चाहता है कि तेजू के दिल में कौन है। इन सबके बीच मुक्ता की बातों के दबाव में आकर तेजू ऋतुराज के पास जाती है और उसे शादी के लिए प्रपोज करती है। लेकिन ऋतुराज करियर को प्राथमिकता देता है और वह तेजस्विनी के प्रपोजल को रिजेक्ट कर देता है। इससे तेजू का दिल टूट जाता है और वह आगे बढ़ने का फैसला करती है। तेजू सोचती है कि अब वह इस रिश्ते में नहीं रहेगी और अपने करियर पर ध्यान देगी। तो वही दुसरी तरफ तेजु की माँ चाहती है नील और तेजू की शादी हो चुकी है तेजू मनाती है और कहती है कि जूही का क्या होगा और मैंने हन्न कर दिया तो आप लोगो का क्या होगा। तेजू की माँ कहती है कि तेरे पापा भी यही चाहते थे।
गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) आने वाले एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि तेजस्विनी अपने घर की जिम्मेदारी उठाने के लिए संगीत का सहारा लेगी। वो अपनी माँ से कहती है कि वो गाना गाएगी। जिसपर लक्ष्मी तेजस्विनी पर भड़क जाती है और कहती है कि घर की इज्जत मिट्टी में मिलाने का काम करेंगी। अब तू गाना गाएगी जिसपर तेजस्विनी कहती है कि हाँ परिवार का खर्चा चलाने के लिए वो गाना गाएगी। तो वहीं नील गेट के बाहर खड़ा हुआ तेजस्विनी की सारी बाते सुनता है। तेजस्विनी के साथ लक्ष्मी द्वारा किए गए व्यवहार पर मुक्ता उसको समझाती है और कहती है कि तेजू कुछ खा ले बेटा हमारे साथ जो हो रहा है। शायद भगवान हमारी परीक्षा ले रहे हैं। क्या तेजू परिवार की जिम्मेदारी निभाने के लिए अपने करियर पर ध्यान देगी या फिर लक्ष्मी उसके रास्ते का काटा बनेगी ये सब तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।