L2 Empuraan Trailer: राजनीति एक धंधा है हमारे देश में मोहनलाल की फिल्म एल 2 एम्पुरान का ट्रेलर जारी

L2: Empuraan Trailer In Hindi: साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म एल 2 एम्पुरान का राजनीतिक पर आधारित फिल्म का ट्रेलर जारी;

Update:2025-03-20 12:22 IST
L2 Empuraan Trailer Review

L2 Empuraan Trailer Out (Image Credit- Social Media)

  • whatsapp icon

L2 Empuraan Trailer: साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल और निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म लुसिफर की अगली कड़ी एल2 एम्पुरान का ट्रेलर मध्यरात्रि में 20 मार्च 2025 को जारी कर दिया गया है। मोहनलाल की मुख्य भूमिका वाली ये फिल्म (L2 Empuraan) सिनेमाघरों में 27 मार्च 2025 को रिलीज होगी। ये एक पैन इंडिया फिल्म है, जोकि कई भाषाओं में बनी है। चलिए जानते हैं फिल्म का ट्रेलर कैसा है। 

एल 2 एम्पुरान ट्रेलर रिव्यू ( L2 Empuraan Trailer Review In Hindi)-

मोहनलाल की फिल्म एल 2 एम्पुरान (L2 Empuraan Movie) का ट्रेलर लगभग चार मिनट का है। जिसमें कई सबप्लॉट पेश किए गए हैं लेकिन मोहनलाला के स्टीफन नेदुम्पल्ली पर ध्यान केंद्रित किया गया है। ट्रेलर में सत्ता और विश्वासघात के विषयों पर संकेत दिए गए हैं, जिसमें नए और वापस आने वाले किरदारों की उपस्थिति है। टोविनो थॉमस ने जथिन रामदास के रूप में अपनी भूमिका को फिर से निभाया है। जबकि नए कलाकारों में सूरज वेंजरामूडू और निखत खान राजनीतिक भूमिकाओं में हैं। मंजू वारियर की प्रिया रामदास भी दिखाई गई हैं, जो अपनी बेटी के बारे में बात करती हैं कि वह उनकी एकमात्र उम्मीद है। 

ट्रेलर में ड्रग कार्टेल और चरमपंथी समूहों द्वारा खुरेश अब्राहम (केए) को निशाना बनाए जाने के एक्शन सीक्वेंस दिखाए गए हैं। मोहनलाल पहली बार लगभग एक मिनट में दिखाई देते हैं। जिससे स्टीफन नेदुम्पलील की असली पहचान के रहस्य को और पुख्ता किया जा सकता है। जायद मसूद का किरदार निभाने वाले पृथ्वीराज भी महत्वपूर्ण क्षणों में नजर आते हैं। 

ट्रेलर का अंत इंद्रजीत सुकुमारन के किरदार गोवर्धन से होता है, जो स्टीफन की पहचान पर सवाल उठाता है। मोहनलाल एक शब्द में जवाब देते हैं- लूसिफेर। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया है। अब दर्शकों को फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। 


Full View


Tags:    

Similar News