Rakhi Sawant Video: राखी सावंत पहुंचीं मक्का, लगीं रोने, बुरी तरह भड़के लोग कहा- नौटंकी

Rakhi Sawant Video Viral: राखी सावंत का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसकी वजह से यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहें हैं।;

Update:2025-03-22 11:39 IST

Rakhi Sawant Video Viral

Rakhi Sawant Video Viral: बॉलीवुड ड्रामा क्वीन राखी सावंत किसी न किसी कारणवश लाइमलाइट में बनीं रहतीं हैं, काफी समय से राखी सावंत इंडिया नहीं आईं हैं, वे दुबई में हैं या फिर पाकिस्तान में घूमते फिरते नजर आतीं हैं। पिछले दिनों उनकी शादी की खूब चर्चा हुई थी और अब राखी सावंत का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसकी वजह से यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहें हैं। जी हां! वहीं राखी सावंत के इस वीडियो को देख मुस्लिम फैंस उनकी तारीफ भी कर रहें हैं, आइए बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या है।

राखी सावंत पहुंचीं मक्का मदीना (Rakhi Sawant Makkah)

सोशल मीडिया क्वीन राखी सावंत कुछ साल पहले खुद को फातिमा बना लिया था, जी हां! उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है, वे राखी से फातिमा बन गईं थीं। वहीं अब राखी सावंत ने अपना जो लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, उसमें वे मक्का मदीना में नजर आ रहीं हैं। जी हां! राखी सावंत रमजान के पाक महीने में मक्का मदीना उमराह करने पहुंचीं।

Full View

राखी सावंत वीडियो में मक्का मदीना में नजर आ रहीं हैं, उन्होंने हिजाब पहना हुआ है और लगातार अल्लाह हू अकबर कह रहीं हैं, इसके साथ ही वह अल्लाह से गुजारिश कर रहीं हैं कि उनके सारे पापों को माफ कर दें। राखी सावंत इस दौरान बेहद इमोशनल नजर आ रहीं हैं। राखी सावंत का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और यूजर्स के जमकर रिएक्शन आ रहें हैं, जहां मुस्लिम फैंस राखी की तारीफ कर रहें हैं, वहीं बहुत से लोग उन्हें नौटंकी कह रहें हैं।

यहां देखें यूजर्स के रिएक्शन (Rakhi Sawant Latest Video)

राखी सावंत द्वारा शेयर किया गया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, "100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली।" दूसरे ने लिखा, "ये कितनी नौटंकी बाज है।" वहीं एक ने तो हद ही कर दी, उसने लिखा, "अल्लाह इसको उठा लो।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "इसको एंट्री कैसी मिल गई।" इसी तरह यूजर्स राखी का मजाक उड़ा रहें हैं, वहीं बहुत से मुस्लिम फैंस राखी को लकी कह रहें हैं, जो वे रमजाम के समय मक्का मदीना पहुंचीं।

Tags:    

Similar News