Sikandar Trailer: सलमान खान की फिल्म सिंकदर का ट्रेलर जानिए कब और कितने बजे होगा रिलीज
Sikandar Trailer Release Time: सलमान खान की फिल्म सिंकदर का ट्रेलर 3.38 मिनट लंबे समय का है कल इतने समय होगा रिलीज;
Salman Khan Rashmika Mandanna Movie Sikandar Trailer Release Time (Image Credit-Social Media)
Sikandar Trailer Release Date: इस साल की सबके ज्यादा चर्चाओं में रहने वाली फिल्म सिंकदर जिसके बारे Salman Khan ने पिछले साल ईद के अवसर पर अनॉउंसमेंट कर दिया था कि 2025 ईद के अवसर पर सलमान खान की फिल्म सिंकदर रिलीज की जाएगी। तो वहीं जैसे-जैसे सिंकदर की रिलीज डेट नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे Sikandar से संबंधित कोई ना कोई अपडेट मेकर्स द्वारा रिलीज किया जा रहा है। सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिंकदर का टीजर और तीन गाने रिलीज किए जा चुके हैं। अब जाकर फिल्म के ट्रेलर की बारी है। जिसके बारे कल जानकारी शेयर की गई की सलमान खान की फिल्म सिंकदर का ट्रेलर कल यानि 23 मार्च 2025 को रिलीज किया जाएगा।
सलमान खान सिंकदर मूवी ट्रेलर रिलीज टाइम (Salman Khan Movie Sikandar Trailer Release Time)-
सर्टिफिकेट के अनुसार सिंकदर (Sikandar Movie) का थिएट्रिकल ट्रेलर 3 मिनट और 38 सेकंड लंबा है। यहीं, फिल्म का रन टाइम 150.8 मिनट है यानि 2 घंटे 30 और 8 सेकंड प्रोमों और फिल्म दोनों को CBFC ने UA 13+ सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। सिंकदर एक दुलर्भ फिल्म है। जिसे CBFC ने ट्रेलर के साथ एक ही दिन पास किया है।
अब जबकि सीबीएफसी की प्रक्रिया पूरी हो गई है। सभी की निगाहें ट्रेलर पर हैं, जो रविवार 30 मार्च 2025 को शाम 4 बजे मुंबई में एक इवेंट में लॉच किया जाएगा।
सलमान खान की फिल्म Sikandar को प्रमाण पत्र मिलने के साथ ही सिनेमाघर भी अग्रिम बुकिंग खोलने के लिए स्वतंत्र हैं। Salman Khan के अलावा सिंकदर मूवी में रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल और अन्य भी है। यह गजनी (2008) फेम एआर मुरूगादॉस द्वारा निर्देशित है। और साजिद नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है।
फिल्म सिनेमाघरों में 30 मार्च 2025 को रिलीज होगी। रविवार को एक बड़ी छुट्टी होगी। खासकर महाराष्ट्र में क्योंकि उस दिन गुड़ी पड़वा है। उसके बाद रमजान ईद मनाई जाएगी।