Sushant Singh Rajput के केस में आया दिलचस्प मोड़ Disha Salian की मौत से है लिंक
Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सालों बाद उनके मैनजर दिशा की मोत के केस को फिर से ओपन करने की मांग पर भाई का आया चौकाने वाला बयान;
Sushant Singh Rajput Death Case Link Disha Salian Case (Image Credit- Social Media)
Sushant Singh Rajput Death: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून 2020 में हुई थी। उनकी मौत को 5 साल का समय होने जा रहे हैं। जिस वक्त सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी उस समय उनकी उम्र 34 साल थी। Sushant Singh Rajput ने अपने बांद्रा स्थित घर में दुखद रूप से मृत पाए गए। सुशांत सिंह राजपूत के मौत के कुछ दिन पहले 8 जून 2025 को मृत्यु एक इमारत से गिरने की वजह से हुई थी। बेटी के मौत के पाँच साल बाद उनके पिता ने उनकी मौत की जाँच को नए सिरे से करने की मांग की है। तो वहीं अब Sushant Singh Rajput के कजिन ब्रदर ने इसे सुशांत की मौत से जोड़ा है।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत का लिंक है दिशा सालियान के मौत से ( Sushant Singh Rajput Death Links Disha Salian)-
दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने अपनी बेटी की मौत की नए सिरे से जाँच की माँग करते हुए राजनीतिक कारणों से उसकी मौत को छुपाया गया था। याचिका में विशेष रूप से शिवसेना-यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे का नाम लिया गया है और उनसे हिरासत में पूछताछ की माँग की गई है।
सालियान परिवार के इस कदम का सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के रिश्तेदारों का समर्थन मिला है। उनके चचेरे भाई नीरज कुमार सिंह बबलू ने दिशा की मौत को नए सिरे से जाँच का मांग का समर्थन किया है आईएएनएस से बात करते हुए नीरज ने कहा, इतने सालों बाद यह मुद्दों फिर से चर्चा में आया है। दिशा की मौत सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले ही हुई थी। हम हमेशा से मानते आए हैं कि इसमें कोई संबंध है। दिशा की भी हत्या हुई थी लेकिन पुलिस ने इसे दबा दिया। अब उसके पिता सामने आए हैं और उन्होंने पुष्टि की है कि हम इतने लंबे समय से यही कह रहे थे कि उन पर बाहरी दवाब था। हम मौजूदा सरकार से इस मामले की गहन जांच करने का आग्रह करते हैं क्योंकि एक बार दिसा की मौत के बारे में सच्चाई सामने आने के बाद सुशांत के मामले पर भी रोशनी पडे़गी। दोनों मामले जुड़े हुए हैं और दोनों मामलों की एक साथ जांच होनी चाहिए।
सुशांत के पिता केके सिंह ने भी अपनी बात दोहराते हुए कहा कि उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं की है। उन्होंने सीबीआई से अपनी जांच के निष्कर्ष बताने को कहा है। एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा," मुझे नहीं पता कि कोर्ट जाने के पीछे उनकी वजह और मकसद क्या है लेकिन उन्होंने जो किया है वह सही है और अगर इससे हम यह निष्कर्ष निकाल पाते हैं कि आत्महत्या थी या हत्या तो इस सुशांत के मामलों में भी पता चल जाएगा कि क्या हुआ था।"