Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा-अरमान निकले नए मिशन पर, प्रेग्नेंट रूही को लगेगी चोट
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में एक और धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है, जिससे जुड़ा अपडेट मिल चुका है, आइए बताते हैं।;
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Major Drama
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है शो समय के साथ इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है, जी हां! जब से शो में 5 महीने का लीप आया है, उसके बाद से कहानी बेहद दिलचस्प हो चली है, अभीरा-अरमान सेरोगेसी के जरिए अपनी फैमिली बढ़ाने की कोशिश कर रहें हैं, रूही अभीरा-अरमान के बच्चे की सेरोगेट मदर है। अरमान और अभीरा अपने बच्चे को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं, वहीं अब शो में एक और धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है, जिससे जुड़ा अपडेट मिल चुका है, आइए बताते हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है अपकमिंग (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Major Drama)
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो के अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि पूरा परिवार एक पिकनिक पर गया हुआ है, जहां पूरा परिवार लागोरी गेम खेलता है। जी हां! लड़कियों की टीम अलग बनी है और लड़कों की टीम अलग। आदमियों और औरतों के बीच कड़ा मुकाबला होता रहता है कि इसी बीच खेल खेल में रूही को चोट लग जाती है और अभीरा परेशान हो उठती है, अभीरा इस वजह से और अधिक परेशान हो उठती है, क्योंकि रूही के पेट में अरमान और उसका बच्चा है, इस वजह से उसकी टेंशन बढ़ जाती है, हालांकि रूही अभीरा से कहेगी कि वो ठीक है।
अरमान-अभीरा का बदलेगा लुक (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode)
इसी के साथ ही मेकर्स कहानी में एक और नया ट्विस्ट लाने वाले हैं, जी हां! अरमान और अभीरा की शूटिंग के सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं, जिसमें दोनों का लुक बदला हुआ है, दरअसल अरमान और अभीरा ने अपना हुलिया ही बदल लिया है, दोनों ने मारवाड़ी लुक रखा है। अभीरा और अरमान दोनों ही मारवाड़ी लुक में नजर आ रहें हैं, जिससे साफ है कि अब कहानी में कुछ नया बवाल होने वाला है। फिलहाल सामने आई अरमान और अभीरा की इस तस्वीर ने ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में आने वाले ट्विस्ट के लिए दर्शकों को बेहद उत्साहित कर दिया है, अब देखना होगा कि मेकर्स क्या नया ट्विस्ट लाएंगे। फिलहाल ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए न्यूजट्रैक के साथ जुड़े रही।