Yuzvendra Chahal Video: ऐसी टी-शर्ट पहन कोर्ट पहुंचें युजवेंद्र चहल, धनश्री के लिए लिखा था मैसेज

Yuzvendra Chahal T-Shirt: धनश्री और युजवेंद्र चहल का फाइनल तलाक हो गया है, इस दौरान चहल ने ऐसी टी-शर्ट पहनी थी, जिसकी चर्चा होने लग गई है।;

Update:2025-03-20 15:18 IST

Yuzvendra Chahal T-Shirt

Yuzvendra Chahal Video: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का नाम पिछले कुछ महीनों से लाइमलाइट में बना हुआ है, जी हां! बीते कुछ महीनों से धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरें फैली हुईं थीं, पहले लोगों को लगा कि इनके तलाक की खबरें सिर्फ अफवाहें होंगी, लेकिन जब युजवेंद्र चहल ने धनश्री संग अपनी तस्वीरें डिलीट की और सोशल ही उन्हें सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया, वहीं अब आज धनश्री और युजवेंद्र चहल का फाइनल तलाक हो गया है, जी हां! दोनों को आज फाइनल प्रक्रिया के लिए कोर्ट में स्पॉट किया गया, इस दौरान चहल ने ऐसी टी-शर्ट पहनी थी, जिसकी चर्चा होने लग गई है।

चहल का धनश्री के लिए खास मैसेज (Yuzvendra Chahal T-Shirt)

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक हो चुका है, सुनने में आया है कि युजवेंद्र चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपए एलिमनी दी है। वहीं अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक चहल ने 2.37 करोड़ रुपए एलिमनी दे दी है, और अब 2.38 करोड़ रकम देना बाकी है। वहीं आज कोर्ट में युजवेंद्र चहल को एक खास टी शर्ट पहने देखा गया, उनकी टी-शर्ट में कुछ ऐसा लिखा हुआ था, जिसे लोग धनश्री से जोड़कर देख रहें हैं।

Full View

युजवेंद्र चहल तलाक के बाद अपनी टी-शर्ट पर लिखा हुआ कोट फ्लांट करते नजर आए। उनकी टी शर्ट पर लिखा था - Be Youre Own Sugar Daddy, युजवेंद्र चहल की टी शर्ट पर लिखा हुआ ये शब्द सुर्खियों में आ चुका है, यूजर्स जमकर मजा ले रहें हैं, उनका कहना है कि युजवेंद्र ने जान बुझकर आज ही दिन ऐसी टी शर्ट पहनी हुई है, वे धनश्री के लिए ही ऐसी टी शर्ट पहन कोर्ट पहुंचें। अब यदि आपको Be Youre Own Sugar Daddy का मतलब बताएं तो इसका मतलब होता है कि इंडिपेंडेंट बनें और अपने पैसों से एंजॉय करें ना कि किसी अन्य के पैसों पर अपना हक जताएं। युजवेंद्र चहल की टी-शर्ट देख हर कोई यही कह रहा है कि वे अपनी इस टी-शर्ट के जरिए ही एलिमनी के लिए धनश्री को ताना मार रहें हैं।

Tags:    

Similar News