ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर पति की फोटो के साथ की वापसी, अभिषेक व फैंस का रहा ऐसा रिएक्शन
उन्होंने इंस्टाग्राम को ज्वाइन किया। वो अक्सर खुशी के पल फैंस से इंस्टा पर शेयर करती थी। कुछ समय के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय भी रहीं। लेकिन इधर कुछ समय से वो इंस्टाग्राम से दूर थी। 70 लाख से अधिक फॉलोवर सोशल मीडिया पर हैं।;
जयपुर: ऐश्वर्या राय फिल्मों में हो या न हो उनकी खूबसूरती की सारी दुनिया दीवानी है। फैंस उनके बारे में जानने को लालायित रहते हैं। पिछले साल मई में जब सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या आई तो फैंस बहुत अच्छा लगा। उन्होंने इंस्टाग्राम को ज्वाइन किया। वो अक्सर खुशी के पल फैंस से इंस्टा पर शेयर करती थी। कुछ समय के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय भी रहीं। लेकिन इधर कुछ समय से वो इंस्टाग्राम से दूर थी। 70 लाख से अधिक फॉलोवर सोशल मीडिया पर हैं।
ऐश्वर्या राय इंस्टाग्राम पर पति की पोस्ट मंगलवार 23 जुलाई को डालकर वापसी की, जिससे उनके फैंस खुशी से झूम उठे। ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा- ‘अत्ता ब्वॉइज. ये. पिंक पैंथर्स. गॉड ब्लेस’।
�
46 की उम्र में भी मंदिरा बेदी अपनी हॉटनेस से दे रही सबको मात, नहीं है विश्वास तो खुद देखें आप
जवाब में पति अभिषेक ने ऐश्वर्या को अपना ‘लकी चार्म' कहा। वो अभी कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त है।