‘चटनी’ की लेखिका ने लिखी फीचर फिल्म की पटकथा

उन्होंने कहा ,‘‘इससे पहले मैंने एक बार लिखने की कोशिश की। यह कोशिश एकदम असफल रही। मैं परेशान हो गई। मैंने ड़ेढ साल लिखने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुई ,मुझे लगने लगा था कि मैंने इतना वक्त बर्बाद कर दिया। लेकिन इसके बाद यह अपने आप ही लिखी गई। मैं यह कहानी सुनाने को बेताब हूं।’’

Update:2019-05-26 17:02 IST

मुंबई: लघु फिल्म ‘चटनी’ की लेखिका टिस्का चोपड़ा का कहना है कि उन्होंने एक फीचर फिल्म की पटकथा लिखी है। चोपड़ा का कहना है कि वह निर्माता के तौर पर डिजिटल माध्यम के लिए कहानियां तैयार कर रही हैं।

ये भी देंखे:पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दिया

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा,‘‘ हम वेब के लिए विषयवस्तु तैयार कर रहे हैं। एक फीचर फिल्म की पटकथा तैयार है। यह काम पूरा हो चुका है। मैंने जो पटकथा लिखी है, वह एक थ्रिलर है और हम शीघ्र इसकी कास्टिंग शुरू करेंगे।’’ चोपड़ा का मानना है कि उनका कहानी लिखने का क्रम अजीब तरीके से शुरू हुआ।

ये भी देंखे:आखिर लालू को किस बात की सता रही है चिंता? तीन दिनों से अस्पताल में नहीं किया भोजन

उन्होंने कहा ,‘‘इससे पहले मैंने एक बार लिखने की कोशिश की। यह कोशिश एकदम असफल रही। मैं परेशान हो गई। मैंने ड़ेढ साल लिखने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुई ,मुझे लगने लगा था कि मैंने इतना वक्त बर्बाद कर दिया। लेकिन इसके बाद यह अपने आप ही लिखी गई। मैं यह कहानी सुनाने को बेताब हूं।’’

(भाषा)

Tags:    

Similar News