Dhoom 4 Update: आदित्य चोपड़ा ने धूम 4 की जिम्मेदारी दी इस निर्देशक को
Dhoom 4 Cast Update: यशराज फिल्म ने वॉर 2 के बाद धूम 4 पर काम शुरू कर दिया है जाने किस फिल्म मेकर को दी धूम 4 की जिम्मेदारी;
Dhoom 4 Update: यशराज फिल्म ने अपनी फ्रेंचाइजी धूम पर काम शुरू कर दिया है। बाकी 3 पार्ट की सफलता के बाद यशराज फिल्म्स धूम 4(Dhoom 4) पर काम करने जा रही हैं। बता दे कि धूम 4(Dhoom 4) को इस बार कौन-सा डायरेक्टर डायरेक्ट करेगा उसके बारे में घोषणा हो गई है। चलिए जानते हैं धूम 4 (Dhoom 4 Movie) से जुड़े ताजा अपडेट के बारे में।
धूम 4 को डायरेक्ट करेंगे (Dhoom 4 Director)-
यशराज फिल्म अभी अपने स्पाई यूनिवर्स की फिल्म वॉर 2(War 2 Movie) पर काम कर रही है। जिसके मुख्य भूमिका में Hrithik Roshan और Junior NTR हैं। इसके बाद अब खबरें आ रही हैं कि यशराज फिल्म्स अपनी फ्रेंचाईजी धूम के अगले हिस्से यानी धूम 4 (Dhoom 4) पर काम शुरू करेगी। जिसके यशराज फिल्म्स के लिए निर्देशक का भी चयन कर लिया है। रिपोर्ट्स की माने तो आदित्य चोपड़ा, श्रीधर राघवन और विजय कृष्ण आचार्य के साथ मिलकर धूम 4(Dhoom 4 ) पर काम कर रहे हैं। आदित्य चोपड़ा वॉर 2 के लिए शूट किए गए फुटेज से बहुत खुश हैं और उन्होंने अयान मुखर्जी(Ayan Mukerji ) के साथ धूम 4 बनाने के लिए उत्साहित हैं.
अभी अयान मुखर्जी(Ayan Mukerji)वॉर 2 की शूटिंग में बिजी हैं। वॉर 2 की शूटिंग के बाद यशराज फिल्म्स ने अयान मुखर्जी से धूम 4 के लिए समय लिया है। लेकिन वॉर 2 (War 2 Movie) के बाद अयान मुखर्जी,रणबीर कपूर, आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 पर काम शुरू करेंगे.
धूम 4 कब रिलीज होगी (Dhoom 4 Release Date)-
धूम 4(Dhoom 4 Movie) की अभी कास्टिंग पर काम चल रहा है।तो वही अयान मुखर्जी वॉर 2 (War 2 )की शूटिंग कर रहे हैं। जिसकी शूटिंग अयान मुखर्जी नवंबर तक पूरी कर लेंगे। उन्हें अभी दो गाने और कुछ एक्शन सीक्वेंस शूट करने हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार धूम 4(Dhoom 4 Movie) पर काम अगले साल यानी 2025 में शुरू किया जा सकता है। तो वही फिल्म सिनेमाघरो में 2026 तक रिलीज हो सकती है। लेकिन अभी यशराज फिल्म्स ने धूम 4 की रिलीज को लेकर अपडेट नहीं दिया है।