Bhaiyya Ji Collection Day 1: मनोज बाजपेयी की मेगाबजट फिल्म भैया जी बॉक्स ऑफिस पर फेल या पास

Bhaiyya Ji Box Office Collection Day 1: मनोज बाजपेयी की फिल्म Bhaiyya Ji जो कि बिहार पृष्ठभूमि पर है आधारित, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन रही फेल

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-05-24 19:26 IST

 Bhaiyya Ji Box Office Collection Day 1 

Bhaiyya Ji Collection Day 1: भैया जी मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की 100वीं फिल्म है। फिल्म भैया जी की कहानी बिहार से शुरू होती है। एक स्कूल मास्टर के बेटे राम चरण दुबे का नाम भैया जी है। भैया जी की शादी होने जा रही है। भैया जी की शादी अधेड़ उम्र में होने जा रही है, जिसकी वजह से लोग भैया जी का मजाक उड़ाते हैं। भैया जी का एक भाई है, जो कि दिल्ली में पढ़ रहा है। अचनाक भैया जी के छोटे भाई से उनका संपर्क टूट जाता है। जब वो उससे मिलने पहुंचते हैं, तब छोटे का शरीर श्मशान गृह में राख में तब्दील हो चुका होता है। कहानी का खलनायक एक हरियाणवी है। जिसका एक बिगड़ा हुआ बेटा है। बाप उसे बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है। मनोज बाजपेयी की फिल्म Bhaiyya Ji आज तक की सबसे बड़ी मेगा बजट वाली फिल्म है। चलिए जानते हैं पहले दिन कितना आई दर्शकों को फिल्म पसंद

मनोज बाजपेयी की फिल्म भैया जी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 (Manoj Bajpayee Movie Bhaiyya Ji Box Office Collection Day 1)-

भैया जी फिल्म में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने राम चरम दुबे का किरदार निभाया है। राम चरण दुबे जो कभी अपनी दबंगई की वजह से चर्चाओं में छाया रहता था। लेकिन अब वो दबंगई छोड़ कर शरीफ बनने की तैयारी ही कर रहा होता है कि भाई की मौत उसके जीवन में एक टर्निंग प्वाइंट बनकर आता है और वो फिर से फावड़ा उठा लेता है। फिल्म में मनोज बाजपेयी की एक्टिंग तो काफी दमदार है। फिल्म की कहानी को भले ही रिव्यू अच्छे ना मिले हो लेकिन फिल्म दर्शकों को पंसद आई है। 

यही वजह है कि मनोज बाजपेयी की मेगाबजट वाली फिल्म Bhaiyya Ji बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन (Bhaiyya Ji Day 1 Collection) कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। और मनोज बाजपेयी की फिल्म भैया जी ने पहले दिन (Bhaiyya Ji Collection Day 1) यानि शुक्रवार को कुल 1.50 करोड़ रूपए (Bhaiyya Ji Box Office Collection) तक का ही कलेक्शन किया है। आने वाले दिनों में भले ही इसके कलेक्शन में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है। 

Tags:    

Similar News