Bhediya 2 के साथ Munjya 2 और मैडॉक फिल्म्स की अन्य हॉरर फिल्मों की रिलीज डेट हुई जारी

Maddock Horror Comedy Movie Release Date: भेड़िया 2 और महामुंज्या समेत अन्य हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की रिलीज डेट मैडॉक फिल्म्स ने की जारी

Report :  Shikha Tiwari
Update:2025-01-03 12:48 IST

 Maddock Horror Comedy Movie Release Date (Image Credits-Social Media)

Maddock Films New Horror Movies Release Date:  दिनेश विजान ने श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव के साथ 2018 में हॉरर कॉमेडी फिल्म की शुरूआत की थी। उसके बाद भेड़िया आई जिसके बाद मुंज्या इन सभी फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। जिसके बाद से अब जाकर मैडॉक फिल्म्स वाईआरएफएस की ही तरह हॉरर यूनिवर्स की एक श्रृंखला बनाने जा रहा है। जिसमें एक के बाद एक कई सारी हॉरर फिल्मों के टाइटल समेत रिलीज डेट के बारे में अनॉउंसमेंट किया है। 

मैडॉक फिल्म्स हॉरर कॉमेडी मूवीज रिलीज डेट (Maddock Films New Horror Movies Release Date)-

भेड़िया 2 मूवी रिलीज डेट (Bhediya 2 Release Date)-

वरूण धवन की फिल्म भेड़िया 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा पॉजीटिव रिव्यू दिया गया था। जिसकी वजह से मैडॉक फिल्म्स अब इसका सीक्वल यानि भेड़िया 2 लेकर आ रही है जोकि सिनेमाघरों में 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगी। 

थामा रिलीज डेट (Thama Release Date)-

थामा जिसमें रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं। ये फिल्म इस साल दिवाली के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

शक्ति शालिन रिलीज डेट (Shakti Shalin Release Date)-

मैडॉक की हॉरर यूनिवर्स में एक और नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म शामिल हो गई है। जिसका टाइटल शक्ति-शालिन रखा गया है। ये फिल्म इस साल के अंत में यानि 31 दिसंबर 2025 में रिलीज होगी। 

चामुंडा मूवी रिलीज डेट (Chamunda Movie Release Date)-

भेड़िया 2 के बाद मैडॉक फिल्म्स की हॉरर यूनिवर्स की नई फिल्म चामुंडा रिलीज होगी। जोकि 4 दिसंबर 2026 को  रिलीज होगी। 

स्त्री 3  रिलीज डेट (Stree 3 Release Date)-

श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की फिल्म स्त्री 3 के रिलीज डेट की भी अनॉउंसमेंट कर दी गई है।  स्त्री 3 के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा। स्त्री सिनेमाघरों में 14 अगस्त 2027 में रिलीज होगी। 

महामुंज्या यानि मुंज्या 2 रिलीज डेट (Mahamunjya Release Date)-

मुंज्या जोकि 2024 की सबसे ज्यादा सुपरहिट फिल्मों में से एक है। अब इसका सीक्वल आएगा जिसका नाम महामुंज्या है, जोकि 24 दिसंबर 2027 में रिलीज होगी। 

पहला महायुद्ध रिलीज डेट (Pehla Mahayudh Release Date)-

मडॉक फिल्म्स की हॉरर यूनिवर्स में एक और नई फिल्म शामिल हो गई है। जिसका टाइटल पहला महायुद्ध रखा गया है, जोकि 11 अगस्त 2028 में रिलीज होगी। 

दूसरा महायुद्ध रिलीज डेट  (Doosra Mahayudh Release Date)-

पहला महायुद्ध के बाद दूसरा महायुद्ध आएगा जोकि उसी साल दिवाली के अवसर पर यानि 18 अक्टूबर 2028 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Tags:    

Similar News