Bhojpuri एक्ट्रेस Monalisa इस शो में आएंगी नजर, देखें प्रोमो

Shamshaan Champa Promo: मोनालिसा बहुत ही जल्द टेलीविजन पर वापसी करने वालीं हैं, उनके नए शो का प्रोमो सामने आ चुका है, आइए आपको भी दिखाते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-08-04 15:25 IST

Monalisa New Television Show: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुकीं मोनालिसा अब भोजपुरी फिल्मों में नजर नहीं आतीं हैं, लेकिन फिर भी भोजपुरी इंडस्ट्री में उनकी चर्चा होती रहती है, क्योंकि उनके द्वारा की जा चुकीं भोजपुरी फिल्में और गाने अक्सर ट्रेंडिंग में रहते हैं। फिलहाल मोनालिसा के फैंस के लिए खुशखबरी है, जी हां! क्योंकि मोनालिसा बहुत ही जल्द टेलीविजन पर वापसी करने वालीं हैं, उनके नए शो का प्रोमो सामने आ चुका है, आइए आपको भी दिखाते हैं।

मोनालिसा का नया शो (Monalisa New Television Show)

अभिनेत्री मोनालिसा अभी हाल ही में अपने पति संग वेकेशन मनाने विदेश गईं हुईं थीं, जी हां! मोनालिसा इटली घूमने गईं हुईं थीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर इटली वेकेशन की बहुत सारी तस्वीरें (Monalisa Hot Photo) साझा की हुईं हैं। अब तो वे वापस भी आ चुकीं हैं, लेकिन अभी भी वेकेशन की तस्वीरें साझा करने का सिलसिला उनका खत्म नहीं हुआ है। वहीं इसी बीच ही उनके नए शो का प्रोमो भी सामने आ चुका है।

मोनालिसा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके नए शो "शमशान चंपा" (Shamshaan Champa Promo) का प्रोमो साझा किया गया है, जिसने उनकी खतरनाक झलक देखने को मिल रही है। इस शो में भी मोनालिसा खतरनाक डायन का रोल निभाते दिखाई देंगी। "शमशान चंपा" (Shamshaan Champa) का नया प्रोमो जारी करते हुए कैप्शन में लिखा हुआ है, "डायन की है इसकी ताकत...पर अच्छाई है इसकी नियत...देखिए शमशान चंपा।"

जानिए कब से और कहां देख सकते हैं ये शो (Monalisa New Show Promo) 

मोनालिसा का आने वाला नया शो "शमशान चंपा" (Shamshaan Champa Start Date) 20 अगस्त से टेलीविजन पर शुरू होगा। इस शो को आप 20 अगस्त से रात को 9 बजे सिर्फ और सिर्फ शेमरू उमंग चैनल पर देख सकेंगे। मोनालिसा के अलावा इस शो में तृप्ति मिश्रा भी लीड रोल में हैं।

Tags:    

Similar News