विदेश में खेसारी की हीरोइन ने दिखाया अपनी हॉटनेस का जलवा, भोजपुरी पर्दे पर बोल्ड सीन्स से मचा चुकीं हैं तहलका
Bhojpuri Actress Raksha Gupta:भोजपुरी हसीना रक्षा गुप्ता एक मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं, लेकिन अब वह इस मुकाम पर पहुंच चुकीं हैं कि लोग उन्हें जानने लगें हैं। बता दें कि रक्षा गुप्ता इस समय विदेश में हैं। जी हां!! इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है। ;
Bhojpuri Actress Raksha Gupta: भोजपुरी की दुनिया में कई ऐसे कलाकार हैं, जो अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बना रहें हैं। एंटरटेनमेंट की इस दुनिया में खुद की अपनी एक अलग पहचान बनाना बहुत ही मुश्किल है, हालांकि फिर भी लोग अपने सपने को पूरा करने के लिए मेहनत कर रहें हैं। उसी में से एक भोजपुरी की हॉट अदाकारा रक्षा गुप्ता भी हैं।
विदेश में रक्षा गुप्ता ने दिखाया जलवा
भोजपुरी हसीना रक्षा गुप्ता एक मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं, ऐसे में उनके लिए ये सफर थोड़ा ज्यादा मुश्किल रहा, लेकिन अब वह इस मुकाम पर पहुंच चुकीं हैं कि लोग उन्हें जानने लगें हैं। रक्षा गुप्ता को इस समय अच्छे-अच्छे काम मिल रहें हैं और वह नाम और पैसा दोनों ही कमा रहीं हैं।
बता दें कि रक्षा गुप्ता इस समय विदेश में हैं। जी हां!! इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है। रक्षा गुप्ता ने यूनाइटेड किंगडम से अपनी कुछ हॉट तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उनका अंदाज देखते बन रहा है। उन्होंने अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जो कि मिरर सेल्फी है।
Also Read
फिल्म के शूटिंग के लिए पहुंचीं हैं विदेश
रक्षा गुप्ता के पोस्ट की मानें तो वह यूनाइटेड किंगडम, वेकेशन के लिए नहीं बल्कि वहां पर अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए गईं हुईं हैं। जी हां!! उन्होंने अपने इस पोस्ट में जो हैशटैग दिया हुआ है, उससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि रक्षा गुप्ता अपनी फिल्म की शूटिंग करने वहां पहुंचीं हैं।
खेसारी के साथ डेटिंग की उड़ चुकी है अफवाह
बता दें कि रक्षा गुप्ता का नाम खेसारी लाल यादव के साथ जुड़ चुका है। जी हां!! दरअसल एक इवेंट में खेसारी लाल यादव ने रक्षा गुप्ता को अपनी गर्लफ्रेंड कहकर इंट्रोड्यूस किया था, जिसके बाद हल्ला मच गई थी कि खेसारी एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता को डेट कर रहें हैं। हालांकि इसके बाद खुद रक्षा गुप्ता को सफाई देनी पड़ी थी कि खेसारी सर ने मजाक में ऐसे कह दिया था। मैं खेसारी सर की गर्लफ्रेंड नहीं हूं।
रक्षा गुप्ता अपकमिंग फिल्म
रक्षा गुप्ता बैक टू बैक कई म्यूजिक वीडियो में नजर आती रहती हैं। इसी के साथ इस वक्त रक्षा गुप्ता के पास कई फिल्में भी हैं। भोजपुरी स्टार यश कुमार के साथ ही रक्षा गुप्ता की तीन फिल्में आने वाली हैं। "चाची नंबर वन" और "कभी अलविदा ना कहना"। वहीं फिल्म "कुरुक्षेत्र" की शूटिंग अभी चल ही रही है। इसके अलावा अरविंद अकेला कल्लू के साथ भी रक्षा गुप्ता की एक फिल्म है, जिसका नाम "संकट मोचन हनुमान" है।