Bhojpuri की इस हॉट हसीना पर Vicky Kaushal का चला जादू, Tauba Tauba पर लगाए ऐसे ठुमके, देखने वालों के उड़े होश
Monalisa Dance Video: भोजपुरी की हॉट अदाकारा मोनालिसा भी विक्की कौशल के गाने जमकर थिरकते दिख रहीं हैं, आइए आपको दिखाते हैं।;
Bhojpuri Hot Actress Monalisa Dance Video: अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म "बैड न्यूज" आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, खास तौर पर अब तक सामने आए फिल्म के गाने जबरदस्त धमाल मचा रहें हैं, जी हां! "बैड न्यूज" का गाना "तौबा-तौबा" सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंड कर रहा है, फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी इस गाने पर रील्स बना रहें हैं, वहीं अब भोजपुरी की हॉट अदाकारा मोनालिसा भी विक्की कौशल के गाने जमकर थिरकते दिख रहीं हैं, आइए आपको दिखाते हैं।
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का हॉट डांस (Monalisa Dance Video)
मोनालिसा का नाम भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेस (Bhojpuri Hot Actress) की लिस्ट में गिना जाता है, वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने हॉट वीडियो साझा करती हैं, वहीं अब उन्होंने अपना एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसकी उनके फैंस के बीच जमकर चर्चा हो रही है, जी हां! उस वीडियो में मोनालिसा अभिनेता विक्की कौशल के ट्रेंडिंग सॉन्ग "तौबा तौबा" (Tauba Tauba Song) पर कमरिया मटकाते दिख रहीं हैं। वह तौबा-तौबा गाने का हुक स्टेप सीखते दिख रहीं हैं।
मोनालिसा वीडियो में रेड कलर का टॉप और ब्लैक स्कर्ट पहने दिख रहीं हैं, मोनालिसा के इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, फैंस इस वीडियो को बार-बार देख रहें हैं और खूब कमेंट भी कर रहें हैं। यहां देखें मोनालिसा का डांस वीडियो -
मोनालिसा के डांस वीडियो ने फैंस के उड़ाए होश (Monalisa Hot Dance Video Viral)
भोजपुरी की हॉट अदाकारा मोनालिसा के इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहें हैं। एक फैन ने मोनालिसा की तारीफ करते हुए लिखा, "आप तो नोरा को भी फेल करती हो।" दूसरे ने लिखा, "सुपर बहुत ही बढ़िया।" एक ने लिखा हॉट डांस। इसी तरह यूजर्स मोनालिसा के इस पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं।