Khesari-Pawan: सालों पुरानी दुश्मनी भूल क्या फिर दोस्त बनें खेसारी और पावर स्टार, सामने आई तस्वीरों ने मचा दिया हड़कंप

Khesari Lal Yadav-Pawan Singh: भोजपुरी के दो सुपरस्टार के बीच काफी लंबे समय से दुश्मनी बरकरार है, जी हां! दोनों की दोस्ती को इस कदर नजर लगी कि ये दोनों ही एक दूसरे को फूटी आंख भी नहीं सुहाते। ;

Update:2023-07-18 16:21 IST
Khesari Lal Yadav-Pawan Singh (Photo- Social Media)
Khesari Lal Yadav-Pawan Singh: भोजपुरी के दो सुपरस्टार के बीच काफी लंबे समय से दुश्मनी बरकरार है, जी हां!! एक समय था, जब भोजपुरी के ये दोनों सुपरस्टार के एक दूजे के साथ बेहद ही खास बॉन्डिंग साझा करते थे, लेकिन फिर दोनों की दोस्ती को इस कदर नजर लगी कि ये दोनों ही एक दूसरे को फूटी आंख भी नहीं सुहाते। हम भोजपुरी के जिन दो सुपरस्टार की बात कर रहें हैं वह कोई और नहीं बल्कि खेसारी लाल यादव और पवन सिंह हैं।

सालों से दोनों के बीच चल रहा विवाद

खेसारी लाल यादव और पवन सिंह की दुश्मनी तो जग जाहिर हो चुकी है। इनके बीच इस कदर विवाद हुआ है कि ये दोनों एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप भी लगा चुके हैं। खेसारी और पवन सिंह के बीच इस कदर दुश्मनी हुई कि दोनों एक दूसरे के आमने-सामने भी नहीं पड़ना चाहते, हालांकि इनकी दोस्ती टूटने से इनके फैंस को गहरा झटका लगा था, लेकिन अब लगता है कि खेसारी और पवन के रिश्ते पहले जैसे हो गए हैं, ऐसा हम नहीं बल्कि ये वायरल हो रही तस्वीर कह रही है।

खेसारी और पवन की ये तस्वीर उड़ा देगी होश

इंटरनेट की दुनिया में पिछले कुछ दिनों से पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की साथ की कुछ तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं। इन तस्वीरों को देख भोजपुरी लवर्स को गहरा झटका लगा है। शायद ही उन्होंने ऐसी कभी उम्मीद की होगी। दरअसल इन वायरल हो रहीं तस्वीरों में खेसारी लाल यादव और पवन सिंह एकसाथ नजर आ रहें हैं। जी हां!! ना जाने कितने सालों बाद ये दोनों सुपरस्टार्स एकसाथ दिखाई दिए।

खेसारी और पवन के बीच दिखा खूबसूरत बॉन्ड

जहां एक तरफ खेसारी और पवन सिंह अपने बीच हुए विवादों को लेकर चर्चा में रहते हैं और इसी कारणवश इनके फैंस भी आपस में लड़ते रहते हैं, वहीं इन दोनों की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें दोनों की बॉन्डिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। जी हां!! इन तस्वीरों में खेसारी और पवन सिंह के बीच एक खास बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। तस्वीरों की बात करें तो उसे काजल राघवानी ने शेयर किया है, जिसमें खेसारी लाल पावर स्टार को किस करते भी दिखाई दे रहें हैं। वहीं पवन सिंह के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है।

खेसारी और पवन को एकसाथ देख उत्साहित हुए दर्शक

खेसारी लाल यादव और पवन सिंह की इन तस्वीरों के सामने आते ही फैंस खुशी से झूम उठे, और कमेंट बॉक्स में तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने लगे। एक फैन ने लिखा, "जियो हजार साल मेरे पवन भैया और खेसारी भैया।" दूसरे ने लिखा, "अब भोजपुरी बहुत आगे तक जाएगा।" इसी तरह फैंस दोनों को एकसाथ देख अपनी खुशी जाहिर कर रहें हैं।

Tags:    

Similar News