Bhool Bhulaiyaa 3 Update: भूल भूलैया 3 में हुई पाकिस्तानी एक्टर की एंट्री

Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Update: कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी की हॉरर कॉमेडी फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 में नजर आएगा ये फेमस पाकिस्तानी एक्टर;

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-07-16 15:08 IST

Bhool Bhulaiyaa 3 Update

Bhool Bhulaiyaa 3 Update: भूल भुलैया बॉलीवुड की सबसे चर्चित हॉरर कॉमेडी फिल्म की फ्रेंचाईजी है. जंहा भूल भुलैया के पहले पार्ट में अक्षय कुमार,राजपाल, विद्या बालन नज़र आये थे. तो वही भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) नज़र आए थे इनके साथ तब्बू और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नज़र आई थी। यह फिल्म भी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। अब भूल भुलैया 3(Bhool Bhulaiyaa 3 Movie) आ रही हैं जिसकी शूटिंग चल रही है. इस फिल्म के कलाकारों को लेकर अपडेट आया है।

भुल भुलैया 3 कास्ट अपडेट (Bhool Bhulaiyaa 3 Cast Update)-

कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म में इस बार उनके साथ एनिमल फेम एक्ट्रेस त्रिप्ति डिमरी (Triptii Dimri) नज़र आएंगी, तो वहीं इसके अलावा भूल भुलैया की मंजुलिका यानी विद्या बालन(Vidya Balan) और राजपाल यादव(Rajpal Yadav) मुख्य भूमिका में हैं। तो वही माधुरी दीक्षित(Madhuri Dixit)भी एक गाने के लिए फिल्म में नज़र आएंगी। इसके अलावा अब खबरें आ रही हैं कि भूल भुलैया 3 में पाकिस्तान के मशहूर एक्टर और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके फवाद खान(Fawad Khan) Bhool Bhulaiyaa 3 में कैमियो कर सकते हैं..अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो मेकर्स ही बता सकते हैं. 


फवाद खान( Fawad Khan Bollywood Movie) इस पहले कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। अगर फवाद भुल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3 Movie)  हिस्सा बनते हैं तो देखने लायक होगा।

 भुलभुलैया 3 रिलीज डेट (Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date)-

कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 साल 2024 में दिवाली के खास अवसर पर रिलीज (Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date) होगी। इस फिल्म का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार है। दर्शक जानना चाहते हैं कि भूल भुलैया 3 में उनको इस बार रूह बाबा की कौन-सी कहानी देखने को मिलने वाली है। क्योकि इस बार रूह बाबा के साथ मंजुलिका भी नज़र आने वाली है। 

Tags:    

Similar News