'निमकी मुखिया' से छोटे पर्दे पर डेब्यू करेंगी एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग

Update:2017-08-24 13:11 IST
आगामी टेलीविजन धारावाहिक 'निमकी मुखिया' से अभिनेत्री भूमिका गुरुंग छोटे पर्दे पर अपनी पारी की शुरुआत करने जा रही हैं।

मुंबई: आगामी टेलीविजन धारावाहिक 'निमकी मुखिया' से अभिनेत्री भूमिका गुरुंग छोटे पर्दे पर अपनी पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। टेलीविजन चैनल 'स्टार भारत' पर 28 अगस्त से प्रसारित होने वाले इस शो में भूमिका को निमकी नाम की एक लड़की का मुख्य किरदार निभाते देखा जाएगा।

अपने एक बयान में भूमिका ने कहा, "क्या शानदार शुरुआत है। मैं अभी सबसे खुश और आभारी महसूस कर रही हूं। मेरे लिए यह शो सबकुछ है और मैंने अपना सबकुछ इस शो को दिया है। इस अवसर को पाकर मैं सबसे खुश और भाग्याशाली महसूस कर रही हूं।"

अपने किरदार के बारे में भूमिका ने कहा, "निमकी एक मुंहफट और आजाद खयालों वाली लड़की है, जिसके अंदर कई भावनाएं छुपी हुई हैं। उसकी भावनाओं का कोई अंदाजा नहीं लगा सकता। इस किरदार को निभा पाना आसान नहीं था। मैं इस किरदार को निभाने का अवसर पाकर बेहद खुश हूं।"

-आईएएनएस

Tags:    

Similar News