Farzi Season 2 Update: शाहिद कपूर की वेब-सीरीज फर्जी सीजन 2 कब आएगी बताया इस एक्टर ने

Farzi Season 2 Release Date: शाहिद कपूर की सफल वेब-सीरीज फर्जी इसके सीक्वल पर मुहर लग चुकी है, सीरीज के इस एक्टर ने कहा आ रही है, पक्का आ रही है।;

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-08-30 13:54 IST

Bhuvan Arora Talks About Farzi Season 2 Update (Image- Social Media)

Farzi Season 2 Update: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पॉपुलर सीरीज फर्जी जिसको दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। अब इसका सीक्वल आने वाला है। जिसको लेकर कई समय पहले से ही खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अब जाकर फर्जी के एक्टर ने इसको कंफर्म कर दिया है। उन्होंने बताया है कि फर्जी का सीक्वल जरूर आएगा। जिसके बाद से इस वेब-सीरीज को पसंद करने वाले दर्शक और शाहिद कपूर के फैंस के लिए ये एक बेहतरीन खबर साबित हो सकती है। 

भुवन अरोड़ा ने बताया फर्जी सीजन 2 आ रही है (Bhuvan Arora Talks About Farzi Season 2)-

वेब-सीरीज  Farzi जोकि काफी ज्यादा सफल रही हैं। वो एक बार फिर से वापसी करने को तैयार है। बता दे कि इस वेब-सीरीज में वफादार फिरोज का किरदार निभाने वाले एक्टर भुवन अरोड़ा ने इसके बारे में पुष्टि की है। उन्होंने प्रशंसकों को आश्वस्त करते हुए कहा- आ रही है, पक्का आ रही है। उन्होंने बताया कि सीरीज अभी प्री-प्रोडक्शन में हैं। लेखकों का काम चल रहा है। हमने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन मुझे लगता है कि हम इसे कर रहे हैं। इस समय हर कोई व्यस्त हैं। सब लोग अपना-अपना काम कर रहे हैं। Farzi का पहला सीजन 10 फरवरी 2023 को रिलीज हुआ था। जिसने वेब-सीरीज प्रशंसकों के लिए एक बेहतरीन मंच तैयार किया था। अब जाकर इसके सीक्वल को लेकर भुवन अरोड़ा ने कंफर्मेशन दे दी है। 

इंटरव्यू के दौरान भुवन अरोड़ा ने इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने विजय सेतुपति की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें एक शानदार अभिनेता बताया और शाहिद कपूर को प्यारा अभिनेता बताया। उन्होंने के के मेनन की भी तारीफ की। 

फर्जी सीजन 2 कब रिलीज होगी (Farzi Season 2 Release Date)-

फर्जी सीजन 2 आ रही हैं ये तो भुवन अरोड़ा ने अपने द्वारा दिए हुए इंटरव्यू में कंफर्म कर दिया है। लेकिन ये कब रिलीज होगी इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है। 

Tags:    

Similar News