WOW: श्वेता ने दिया पापा को सरप्राइज, BIG B ने लिखा-'DATB'

Update:2017-01-03 15:41 IST

मुंबई: इस बार बच्चन परिवार ने साल 2017 का स्वागत अपने ही अंदाज में किया है। बिग बी की बेटी ने नए साल पर अपने पापा और फैमिली को सरप्राइज दिया है। अमिताभ बच्चन ने परिवार को सरप्राइज देने के लिए ट्वीटर पर बेटी श्वेता नंदा की तारीफ भी की है। श्वेता ने सभी को नए साल के मौके पर एक शानदार डिनर करवाया था।



बच्चन ने लिखा, घर में बच्चों, नाती-पोती, परिवार के पास वापस और बेटी ने सभी के लिए एक शानदार डिनर बनाया है। डीएटीबी। बिग बी ने अगले ट्वीट में डीएटीबी का मतलब बताते हुए लिखा है डॉटस आर द बेस्ट (बेटियां सबसे अच्छी होती हैं) । अमिताभ नए साल पर ऋषिकेश में थे और अभिषेक, ऐश्वर्या और अराध्या दुंबई में, जो मुंबई वापस लौट आए हैं।



Tags:    

Similar News