BigBoss-13: घर से बेघर हुआ ये शख्स, खोले अंदर के ये राज
बिग-बॉस 13 वैसे तो हर दिन कुछ नया होता है। हर दिन कोई नया टास्क तो कोई मोड़। और इसके बाद फिर सदस्यों का एक-एक करके बाहर होना। लेकिन हम आपको बता दें कि घर में एक नए सदस्य की एंट्री होने वाली है।
मुंबई : बिग-बॉस 13 वैसे तो हर दिन कुछ नया होता है। हर दिन कोई नया टास्क तो कोई मोड़। और इसके बाद फिर सदस्यों का एक-एक करके बाहर होना। लेकिन हम आपको बता दें कि घर में एक नए सदस्य की एंट्री होने वाली है। वहीं घर से पहले एविक्शन में सिद्धार्थ डे बाहर हो गए हैं। घर से निकलने के बाद सिद्धार्थ ने खास बातचीत में शो के अपने अनुभव को शेयर किया।
यह भी देखें... कश्मीरः बाहरी मजदूरों पर आतंकियों ने बरसाईं गोलियां, 5 की मौत, एक घायल
सिद्धार्थ डे ने बताई ये बाते
सिद्धार्थ डे ने बताया कि बिग बॉस का मेरा सफर बहुत अच्छा रहा। इस दौरान मुझे पता चला कि जिदंगी में कुछ चीजें जो मुझे करनी चाहिए और कुछ चीजें जो मुझे नहीं करनी चाहिए।
हम सिर्फ अपने कामों से ही नहीं सीखते हैं बल्कि कई बार दूसरों के काम से भी सीख जाते हैं कि क्या नहीं करना चाहिए। शो से मैं जब निकला तो मुझे खुशी थी कि मुझे आखिरकार आजादी मिल रही है।
ऐसी जगहों पर रहने से काफी तकलीफ होती है। क्योंकि हम अपने घरवालों, दोस्तों और करीबियों की वजह से ही अपने अनुसार बर्ताव कर पाते हैं। लेकिन दुनिया में हर कोई ऐसा नहीं होता है।
इसके बाद सिद्धार्थ से प्रश्न पूछा गया कि पहले के सिद्धार्थ में और अब बिग बॉस के घर से निकलने वाले सिद्धार्थ में क्या अंतर है?
शो से निकलने के बाद मुझे एहसास हुआ कि हमारी जिंदगी में जो अच्छे लोग हैं हमें उन्हें सराखों पर रखना चाहिए। क्योंकि हम अपने लोगों से जिन बातों पर गुस्सा हो जाते हैं असल में वह मुद्दे ही नहीं होते हैं।
यह भी देखें... लद्दाख में शहीद हुए सैनिक के घर पहुंचे प्रसपा अध्यक्ष
बाहर की दुनिया में तो लोग बिना बात के ही आप पर चढ़ जाते हैं और बेमतलब उसका बखेड़ा बना देते हैं। जो असल बात है वह तो वह छुपा रहे हैं और जो मुद्दा नहीं है उसे वह राई का पहाड़ बना देते हैं। वह अपने अस्तित्व को बनाए रखने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
घर के अंदर का सच
शुरु में तो किसी भी तरह का ग्रुप नहीं था लेकिन फिर बाद में घर के लोग दो हिस्सों में बंट गए। दरअसल जब तीन- चार लोग एक तरफ हो जाते हैं तो बाकी के लोगों को अपनेपन के लिए एक दूसरे में सहारा ढूंढना पड़ता है।
फिर जब उन्हें लगता है कि हमारी एक जैसी सोच हैं तो वह एक साथ समय बिताने लग जाते हैं। हमारा छह लोगों का ग्रुप लगातार एक साथ बैठकर पॉलिटिक्स नहीं करता था और ना गलत बात पर एक दूसरे का साथ देता था।
यह भी देखें... पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, क्राइम ब्रांच प्रभारी समेत 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शो से बाहर होने की बताई वजह
दो हप्ते पहले एक टॉस्क हुआ था जिसमें मेरे ऊपर दो घंटे तक ब्लीच डाल कर रखा गया था। इतनी देर ब्लीच का इस्तेमाल करने से मेरी स्किन जल गई थी और फिर उस हालत में मेरे ऊपर करीब एक किलो लाल मिर्च डाल दी गई।
उस घटना ने मेरे उत्साह को एकदम से खत्म कर दिया। अब भी मेरे गर्दन पर उसका घहरा घाव है जो काफी दर्द देता है। हालांकि इसके बावजूद मैं वहां पर अपने सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहा था लेकिन कुछ भी मन से नहीं कर पा रहा था।
हालांकि कुछ लोग यह जरूर कहते हैं कि टीवी के सेलिब्रिटी अपने आपके अच्छे से पेश कर पाते हैं और वोट भी अधिक पाते हैं लेकिन मैं यह नहीं मानता हूं। अगर मेरे साथ वह हादसा नहीं हुआ होता तो मैं और भी आगे तक जा सकता था।
यह भी देखें... हर ग्लोबल रैंकिंग में निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रहा भारतः PM मोदी