Bigg Boss 16 फेम Archana Gautam के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, इस फिल्म का बनेंगी हिस्सा
Archana Gautam Film: अर्चना गौतम ने एक फिल्म साइन की है, और शूटिंग के सेट से उनकी तस्वीरें भी लीक हो चुकीं हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं।;
Archana Gautam Film: बिग बॉस 16 का हिस्सा बनकर पूरे देश भर में सुर्खियां बटोरने वालीं अर्चना गौतम के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है, जी हां! अर्चना गौतम के फैंस बेसब्री से उनके नए प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहें हैं और अब एक्ट्रेस के नए प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी सामने आ चुकी है, जी हां! अर्चना गौतम के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। दरअसल अर्चना गौतम ने एक फिल्म साइन की है, और शूटिंग के सेट से उनकी तस्वीरें भी लीक हो चुकीं हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं।
अर्चना गौतम निभायेंगी पुलिस ऑफिसर का किरदार (Archana Gautam Signs New Film)
अर्चना गौतम इन दिनों चर्चाओं में आ चुकीं हैं, क्योंकि उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है, जिसमें वह पुलिस की यूनिफॉर्म पहने दिखाई दे रहीं हैं। अर्चना गौतम की इस तस्वीर पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहें हैं और यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि अर्चना गौतम किस चीज की शूटिंग कर रहीं हैं। तो हम आपको बता दें कि अर्चना गौतम अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहीं हैं, जिसकी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि अर्चना गौतम उस फिल्म में लीड रोल में दिखाई देंगी। यहां देखें उनका लुक -
हाल ही में जारी हुआ था अर्चना गौतम की फिल्म का फर्स्ट लुक (Archana Gautam Film First Look Poster)
अर्चना गौतम की नई फिल्म के टाइटल का ऐलान हाल ही में किया गया था, जी हां! फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अर्चना गौतम की नई फिल्म का ऐलान किया था। अर्चना गौतम की इस फिल्म का नाम "फिर से बंपर ड्रा" है। इस फिल्म में अर्चना गौतम के साथ ही अन्नू कपूर, राजपाल यादव, मोनिका बेदी, कमलेश सावंत, मुकेश भट्ट, असरानी और राहुल शर्मा जैसे कलाकार हैं। अर्चना गौतम की फिल्म "फिर से बंपर ड्रा" की शूटिंग राशिद सबीर खान ने की है, जबकि इरशाद खान फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और दुबई में की जायेगी, जो कि 20 सितंबर से शुरू होगी।