BB 16: अपनी इस गलती की वजह से सुम्बुल हो जाएँगी घर से बेघर? लेटेस्ट प्रोमो ने शिव ठाकरे को लेकर की थीं अटकलें तेज़

Bigg Boss 16: इस हफ्ते मंडली के तीन सदस्यों शिव ठाकरे, एमसी स्टैन और सुम्बुल पर एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है।आइये देखते हैं शो के लेटेस्ट प्रोमो के मुताबिक कौन होगा घर से बाहर।;

Update:2023-02-03 15:39 IST

Bigg Boss 16 (Image Credit-Social Media)

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 जैसे जैसे अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है वैसे वैसे ये और भी दिलचस्प होता जा रहा है। बिग बॉस के पिछले सीजन में जहाँ फिनाले के नज़दीक आते आते सभी शांत और कम लड़ाइयां देखने को मिलती थी वहीँ इस सीजन में अभी भी झगडे और आपसी मन मुटाव ख़त्म नहीं हुआ है। जहाँ लेटेस्ट एपिसोड में हमने एक टॉर्चर टास्क होते हुए देखा। इससे पहले, हमने एलिमिनेशन नॉमिनेशन होते हुए देखा। वहीँ पहले ये अटकलें लगाई जा रहीं थीं वहीँ कुछ लोगों का मानना था कि शिव इस बार एलिमिनेट होंगे लेकिन न्यूज़ट्रैक ने काफी दिन पहले ही आपको बता दिया था कि सुम्बुल तौकीर ही बिग बॉस हाउस से निकलेंगी। आइये हम आपको ये भी बता दें कि हम ऐसा कह क्यों रहे हैं।

कौन होगा इस हफ्ते घर से बेघर

इस हफ्ते मंडली के तीन सदस्यों, यानि शिव ठाकरे, एमसी स्टैन और सुम्बुल तौकीर खान पर एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है। वहीँ इन तीनों के बाहर काफी बड़ा फैन बेस भी हैं और उन्होंने बिग बॉस 16 के माध्यम से अपना नाम और अलग पहचान बनाई है। सुम्बुल वर्तमान में घर में सबसे कम उम्र की बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट हैं। और सभी बिग बॉस 16 के फाइनल से बस कुछ ही दिन दूर हैं। ऐसे में किसी भी कंटेस्टेंट का घर से निकलना उनके फैंस और उनके लिए काफी दुखद होगा। फिनाले के इतने नज़दीक आने के बाद एलिमिनेट होना काफी परेशान करने वाला हो सकता है।

इस वजह से आउट होंगीं सुम्बुल तौकीर खान

बिग बॉस 16 हमेशा एंटरटेनमेंट न्यूज़ में सुर्खियां बटोरता है। शो अब फिनाले के करीब पहुंच रहा है। वहीँ कुछ दिन पहले, हमने टीटीएफ कार्य को समाप्त करने के लिए नॉमिनेशंस देखा। उसी के लिए,घरवालों को दो टीमों में विभाजित किया गया था, मंडली में शिव ठाकरे, एमसी स्टेन और सुम्बुल तौकीर खान बनाम अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी और शालिन भनोट शामिल थे। डिजाइनर केन फर्न्स के साथ चैट करते हुए उन्हें एक-दूसरे को 9 मिनट गिनने थे। सुम्बुल तौकीर ने सर्वाधिक 17 मिनट ज़्यादा का समय लिया। इसके चलते मंडली को नामांकित किया गया।

क्या शिव ठाकरे होंगे बाहर?

बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में, हमने करण जौहर को शिव ठाकरे से सवाल करते हुए देखा कि मंडली को नॉमिनेट किसने किया। शिव ने इसे सुम्बुल तौकीर खान पर पिन न करने की कोशिश के बावजूद, करण के सवालों ने उन्हें उसका नाम लेने पर मजबूर कर दिया। बाद में, हमने करण को घोषणा करते हुए देखा कि एलिमिनेशन निश्चित रूप से होगा। फिर वो कहते हैं कि आपको सबसे कम वोट मिले हैं और आपको जाने की जरूरत है। इसके बाद हम शिव ठाकरे को लॉन क्षेत्र से बाहर निकलते और दरवाजे की ओर बढ़ते हुए देखते हैं।

शिव नहीं बल्कि सुम्बुल घर छोड़ देगी?

प्रोमो के विपरीत, सुम्बुल तौकीर खान वीकेंड का वार के दौरान बिग बॉस 16 से बाहर हो जाएँगी।

सुम्बुल के फैंस टास्क को लेकर अत्यधिक उग्र थे और उनका मानना ​​था कि ये सही नहीं था। सुम्बुल के समर्थकों को लगा कि सुम्बुल बिग बॉस के पहले हफ्ते से ही निशाने पर है। 

Tags:    

Similar News