BB16: बिग बॉस 16 के नॉमिनेशन टास्क सुम्बुल तौकीर खान ने किया जबरदस्त ड्रामा, प्रियंका चाहर चौधरी से लड़ाई हुई वायरल

Bigg Boss 16: नॉमिनेशन टास्क में बहुत कुछ हुआ शो के लेटेस्ट प्रोमो में घर के अंदर हुए नाटकीय सेशन की एक झलक देखिये।

Update:2023-01-24 21:45 IST

Bigg Boss 16 (Image Credit-Social Media)

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 दिन पर दिन दिलचस्प होता जा रहा है। कंटेस्टेंट्स अपना बेस्ट देने में जुटे हुए हैं और सभी अपना गेम फुल फॉर्म में खेल रहे हैं। शो के टॉप आठ कंटेस्टेंट शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, टीना दत्ता, निमृत कौर अहलूवालिया, एमसी स्टेन, सुम्बुल तौकीर खान और अर्चना गौतम हैं। वहीँ अब नॉमिनेशन टास्क में बहुत कुछ हुआ शो के लेटेस्ट प्रोमो में घर के अंदर हुए नाटकीय सेशन की एक झलक देता है। जिसे देखने के बाद नेटिज़ेंस सुम्बुल तौकीर खान के नए अवतार से काफी प्रभावित दिख रहे हैं।

नेटिज़ेंस ने की सुम्बुल तौकीर खान की तारीफ

लेटेस्ट प्रोमो में सुम्बुल तौकीर खान को एलिमिनेशन के लिए प्रियंका चाहर चौधरी को नॉमिनेटेड करते हुए देखते हैं। इमली स्टार का कहना है कि प्रियंका अपनी सुविधा के अनुसार सच्चाई का समर्थन करती हैं। वो ये भी कहती हैं कि किसी के आंसुओं की तुलना कमजोरी से नहीं करनी चाहिए। जिसके बाद प्रियंका आग बबूला हो जाती हैं और सुम्बुल से फिल्मी डायलॉग न बोलने के लिए कहती हैं। इसके बाद सुम्बुल जंगली और काफी ड्रामेटिक हो जातीं है और फर्श पर लेट जातीं है। एमसी स्टेन, निमृत कौर अहलूवालिया और शिव ठाकरे अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।

सुम्बुल तौकीर खान के सभी फैंस उनके इस ड्रामेटिक अवतार से काफी प्रभावित हैं। कई लोग कह रहे हैं कि उसने काफी अच्छी ग्रोथ की है और वो खेल में रहने की हकदार है। वैसे पिछले काफी समय से सुंबुल का कोई भी गेम नहीं दिख रहा था वो सिर्फ साजिद खान के इर्द गिर्द ही घूमती दिखतीं थीं लेकिन उनकी पर्सनालिटी काफई अजीब भी है जो अक्सर अजीब हरकतों से मज़ाक का ही कारन बनतीं रहीं हैं वहीँ प्रियंका ने शो में हमेशा अपना पक्ष रखा है और शो में यहाँ तक उनका आना काफी डिसर्विंग है।  

Tags:    

Similar News