Bigg Boss 17 में हुआ शॉकिंग एलिमिनेशन, नाम सुन आप भी रह जाएंगे दंग

Bigg Boss 17: हर हफ्ते शो से किसी न किसी कंटेस्टेंट का पत्ता साफ होता है और अब एक बार फिर वीकेंड का वार पर घर से एक कंटेस्टेंट बेघर होने वाला है।

Written By :  Ruchi Jha
Update:2024-01-13 14:31 IST

Bigg Boss 17: बीते दिनों 'बिग बॉस 17' में फैमिली वीक देखने को मिला, जहां सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले उनसे मिलने के लिए बिग बॉस के घर में आए थे। ये हफ्ता काफी इमोशनल भी रहा, क्योंकि इतने वक्त अपने परिवार से दूर रहने के बाद कंटेस्टेंट्स को अपने घरवालों से मिलने का मौका मिला था। लेकिन अब फैमिली वीक खत्म हो चुका है। सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले शो से बाहर आ चुके हैं और अब आ चुकी है नॉमिनेशन की घड़ी और इस हफ्ते घर से बेघर होने की लिस्ट में कई सदस्यों के नाम शामिल है।

'बिग बॉस 17' में होगा शॉकिंग एलिमिनेशन

वीकेंड का वार आ चुका है और इस बार वीकेंड का वार सलमान खान नहीं बल्कि करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। लेटेस्ट एपिसोड में जहां करण जौहर सभी घरवालों को उनकी गलती बताएंगे, तो वहीं घर में एक शॉकिंग एलिमिनेशन भी होगा। सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार घर से बेघर करने का हक कंटेस्टेंट्स के घरवालों को दिया जाएगा। एक रिपोर्ट की मानें, तो इस हफ्ते ईशा मालवीय के चिंटू उर्फ समर्थ जुरेल शो से बाहर हो जाएंगे। वैसे चिंटू का मजाकिया अंदाज सभी को काफी पसंद आ रहा था, लेकिन अभिषेक कुमार के प्रति उनका बर्ताव दर्शकों को कुछ खास रास नहीं आ रहा है। हालांकि अभी तक चैनल या मेकर्स की तरफ से इस पर किसी भी तरह की कंफर्मेशन सामने नहीं आई है। लेकिन अभिषेक कुमार के फैंस इस खबर के सामने आने के बाद खुशी से झूम उठे हैं।

Full View

समर्थ को घर से बाहर देखना चाहते हैं अभिषेक के फैंस

अभिषेक कुमार के साथ ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल ने जिस तरह का बर्ताव किया था, उसके बाद से दोनों को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं, अभिषेक कुमार के फैंस चाहते हैं कि समर्थ और ईशा जल्द से जल्द शो से बाहर हो जाए और अब समर्थ के एलिमिनेशन की खबर सामने आते ही अभिषेक के फैंस खुसी से झूम उठे हैं। जहां सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि वह इस खबर से बहुत खुश हैं, वहीं किसी का कहना है कि समर्थ के जाने के बाद अब देखना है कि ईशा मालविय क्या करती है। खैर, अगर वाकई समर्थ घर से बाहर हो जाते हैं, तो देखना दिलचस्प होगा कि ईशा मालवीय क्या करती हैं?

करण जौहर लगाएंगे ईशा की क्लास

पिछले काफी दिनों से ईशा मालवीय अभिषेक कुमार को काफी ज्यादा पोक कर रही हैं। घर में वापस आने के बाद अभिषेक कुमार ईशा और समर्थ से दूर रहना चाहते हैं, लेकिन ईशा अभिषेक को पोक करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं और अब इसे लेकर करण जौहर ने ईशा को खूब सुनाया है। करण जौहर का कहना है कि ईशा अभी तक अभिषेक से मूव ऑन नहीं कर पाई हैं और इसलिए वह बार-बार उनके बारे में बात करती हैं और उनसे आकर लड़ाई करती हैं।

Tags:    

Similar News