Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते हुआ डबल एलिमिनेशन कट जाएगा इनका पत्ता

Bigg Boss 18 Eliminated Contestants This Week: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते नॉमिनेट कंटेस्टेंट में से कौन-सा कंटेस्टेंट होगा एविक्ट जानिए

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-12-11 07:43 IST

Bigg Boss 18 Elimination Today 

Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री के एलिमिनेशन के बाद से अभी तक Bigg Boss 18 में एलिमिनेशन नहीं हुआ है। पिछले हफ्ते भी फराह खान ने वीकेंट के वॉर को होस्ट किया और बिग बॉस ने घरवालों को ये मौका सौफा था कि वो इस हफ्ते नॉमिनेट कंटेस्टेंट में से किसी एक को एविक्ट कर सकते हैं। घरवालों ने कशिश कपूर का नाम लिया। जिसके बाद फराह खान ने आकर बताया कि इस हफ्ते घर में होने वाले एलिमिनेशन को रद्द किया जाता है और इस वीक कोई भी कंटेस्टेंट घर से एविक्ट नहीं होगा। तो वहीं इस हफ्ते घर में एविक्ट करने के लिए एक बार फिर से नॉमिनेशन की प्रक्रिया की गई है। जिसके अनुसार कुल 6 कंटेस्टेंट इस हफ्ते घर से एविक्ट होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। चलिए जानते हैं इस हफ्ते नॉमिनेट कंटेस्टेंट में से कौन-सा कंटेस्टेंट एविक्ट होगा। 

बिग बॉस 18 एलिमिनेशन दिस वीक (Bigg Boss 18 Elimination This Week)-

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में इस हफ्ते नॉमिनेशन टॉस्क हुआ है। जिसमें रजत दलाल जोकि टाइम गॉड बने थे। उन्होंने घर में मौजूद कुछ कंटेस्टेटं को इस वीक नॉमिनेशन से सेफ किया। तो वहीं जिसमें ईशा सिंह, सारा आरफिन खान, कशिश कपूर, यामिनी मल्होत्रा, अविनाश मिश्रा और दिग्विजय का नाम शामिल था। लेकिन दिग्विजय को वो नॉमिनेशन से नहीं बचा पाए। घर में मौजूद बहुत से कंटेस्टेंट ने इस हफ्ते एविक्ट करने के लिए दिग्विजय सिंह राठी का नाम लिया। जिसकी वजह से दिग्विजय सिंह राठी नॉमिनेट हो गए। 

Bigg Boss 18 में इस हफ्ते नॉमिनेशन टॉस्क में अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना की दोस्ती में भी दरार देखी गई। जिसके अनुसार अविनाश मिश्रा ने खुद करणवीर मेहरा के साथ विवियन डीसेना को नॉमिनेट कर दिया। तो वहीं इस हफ्ते घर से एविक्ट होने के लिए Digvijay Singh Rathee, Tajinder Bagga, Chahat Pandey, Edin Rose, Vivian Dsena और Karanveer Mehra नॉमिनेट हुए हैं। 

जिनमें से इस वीक यदि डबल एविक्शन होता है तो वोटिंग ट्रेंड के अनुसार Edin Rose और Tajinder Singh Bagga एविक्ट हो सकते हैं। यदि सिंगल एविक्शन हुआ तो इडेन रोज एविक्ट होंगी।  

Tags:    

Similar News