Chahat Pandey हुईं Elimination से सुरक्षित, क्या Rajat Dalal होंगे आउट

Bigg Boss 18 Elimination: लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक चाहत पांडे इस वीक एलिमिनेशन से सुरक्षित हो चुकीं हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-10 15:30 IST

Bigg Boss 18 Eviction

Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18 अंतिम पड़ाव पर पहुंचने के साथ ही बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। जी हां! इस समय बिग बॉस के घर में काफी ज्यादा ड्रामा, लड़ाई, बहसबाजी के साथ ही जबरदस्त ट्विस्ट भी देखने को मिल रहा है। इन सबके बीच बिग बॉस के इस हफ्ते के दूसरे Eviction को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक चाहत पांडे इस वीक एलिमिनेशन से सुरक्षित हो चुकीं हैं। आइए विस्तार से बताते हैं।

चाहत पांडे नहीं होंगी एलिमिनेट (Bigg Boss 18 Elimination)

बिग बॉस 18 की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है, जी हां! वहीं बिग बॉस से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट भी सोशल मीडिया पर सुनने को मिल रही है। बता दें कि इस हफ्ते घर से आउट होने के लिए तीन सदस्य नॉमिनेट हुए थे, रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे। श्रुतिका अर्जुन मिड वीक एविक्शन में घर से बाहर हो गईं, घर में आई ऑडियंस के आधार पर श्रुतिका को बाहर किया गया। श्रुतिका के Eviction के बाद दर्शकों की नजरें इस पर टिकी थीं कि अब दूसरा Eviction किसका होगा। वहीं अब दूसरे एलिमिनेशन को लेकर अपडेट आ चुका है।


बिग बॉस 18 को लेकर अब जो नया अपडेट मिला है, उसके अनुसार रजत दलाल और चाहत पांडे में चाहत पांडे एलिमिनेशन से सुरक्षित हो गईं हैं, यानी कि अब रजत दलाल पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है। जी हां! रजत दलाल पर अभी भी खतरे की घंटी लटक रही है। चाहत पांडे यदि सुरक्षित हैं तो जाहिर सी बात है कि रजत दलाल ही इस वीक घर से एविक्ट होंगे।

रजत दलाल के फैंस भड़के (Rajat Dalal Eviction)

चाहत पांडे के सेफ होने की खबरें जैसे ही सामने आई, रजत दलाल के फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है, क्योंकि वे पहले से ही कह रहे थे कि मेकर्स रजत दलाल को बाहर निकालना चाहते हैं, इस वजह से उन्होंने लास्ट में ऐसा गेम खेला है, क्योंकि ऑडियंस का उन्हें इतना सपोर्ट मिल रहा है तो जनता के वोट से रजत को नहीं निकाला जा सकता था, इस वजह से घरवालों की वोटिंग के आधार पर रजत को बाहर किया जाएगा। यदि रजत दलाल घर से बाहर होते हैं तो उनके फैंस का दिल टूट जाएगा, क्योंकि फैंस रजत दलाल को टॉप 2 में देखना चाहते हैं।

Tags:    

Similar News