Muskan Bamne Video: मुस्कान बामने बिग बॉस के घर से हुईं बाहर, दे दिया भड़काऊ बयान, देखें

Muskan Bamne Bigg Boss Interview: मुस्कान बामने घर से बेघर होते ही मीडिया इंटरव्यू में ऐसा बयान दे दिया है, जिसकी वजह से वे चर्चा में आ चुकीं हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-10-26 15:16 IST

Muskan Bamne Bigg Boss Interview

Bigg Boss 18 Muskan Bamne Interview: बिग बॉस 18 का गेम बेहद दिलचस्प मोड़ पर चल रहा है। बताते चलें कि इस हफ्ते घर में दो एविक्शन हुए, जी हां! मुस्कान बामने और नायरा बनर्जी बिग बॉस के घर से बेघर हो चुकीं हैं। पहले Muskan Bamne को घर से आउट किया गया, फिर Nyra Banarjee को भी एविक्ट कर दिया गया। वहीं मुस्कान बामने घर से बेघर होते ही मीडिया इंटरव्यू में ऐसा बयान दे दिया है, जिसकी वजह से वे चर्चा में आ चुकीं हैं। आइए बताते हैं कि Muskan Bamne ने ऐसा क्या कहा।

मुस्कान बामने का बयान (Muskan Bamne Bigg Boss Interview)

मुस्कान बामने Bigg Boss के इस सीजन का हिस्सा बनीं थीं, लेकिन गेम में उनका कुछ खास कंट्रीब्यूशन नहीं दिख रहा था, उन्हें बिग बॉस के घर में ज्यादा देखा भी नहीं जा रहा था, जिसकी वजह से बहुत से दर्शक उन्हें पसंद भी नहीं करते थे। वहीं अब जब Muskan Bamne घर से बाहर आ गईं तो उन्होंने इंटरव्यू में कई बातें कहीं हैं, जिनकी चर्चा होने लग गई है।


मुस्कान बामने का बिग बॉस का सफर इतनी जल्दी खत्म हो गया, इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं और थोड़ा तैयारी करके जाती तो शायद जीत जाती।" इतना ही नहीं Muskan Bamne ने यह भी कहा कि Bigg Boss के घर में उन्हें एक समय ऐसा लगा कि उन्हें किनारे कर दिया गया है।


क्यों होती थी नॉमिनेट (Muskan Bamne Eviction Interview)

बता दें कि मुस्कान बामने हर हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुईं थीं, जी हां! वे जितने हफ्ते रहीं, पूरे हफ्ते उनका नाम नॉमिनेशन लिस्ट में आया था, लेकिन इस हफ्ते वे बेघर हो गईं। वहीं जब इंटरव्यू के दौरान उनसे नॉमिनेशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो घर की सॉफ्ट टारगेट थीं। Muskan Bamne ने यह भी कहा कि बिग बॉस के घर में Vivian Dsena के साथ उनका अच्छा बॉन्ड बन गया था।

Tags:    

Similar News