Bigg Boss से निकलते ही Avinash Mishra रचाएंगे शादी, बताया लड़की का नाम

Avinash Mishra Eisha Singh Video: अविनाश मिश्रा ने बिग बॉस के घर में खुलासा किया कि वे घर के बाहर जाते ही शादी रचाएंगे।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-15 17:32 IST

Avinash Mishra Eisha Singh Video

Avinash Mishra Ki Shaadi: बिग बॉस 18 फेम अविनाश मिश्रा खूब सुर्खियां बटोर रहें हैं, जी हां! अविनाश मिश्रा जब से बिग बॉस का हिस्सा बनें हुए हैं, तभी से वे आए दिन लाइमलाइट में रहने लगें हैं। अविनाश मिश्रा कभी घरवालों संग अपनी लड़ाई की वजह से चर्चाओं में रहते हैं तो कभी अपने रिलेशनशिप की वजह से। अविनाश मिश्रा का नाम ईशा सिंह के साथ जुड़ रहा है, वहीं अब अविनाश मिश्रा ने बिग बॉस के घर में खुलासा किया कि वे घर के बाहर जाते ही शादी रचाएंगे।

अविनाश मिश्रा रचाएंगे शादी (Avinash Mishra Eisha Singh Video)

अविनाश मिश्रा अपनी लव लाइफ को लेकर बिग बॉस के घर में जबरदस्त सुर्खियों में छाएं हुए हैं, जहां एक तरफ ईशा सिंह संग उनके अफेयर की चर्चा हो रही है, वहीं बाहर भी उनका नाम अभिनेत्री भाविका शर्मा संग जुड़ रहा है। इसी बीच अब अविनाश मिश्रा ने खुलासा किया है कि वे घर से बाहर जाकर अपने होने वाली दुल्हनिया की मां से उसका हाथ मांगेगे। जी हां! बिग बॉस के घर में अविनाश मिश्रा ने खुद ये बात कही है।

अविनाश मिश्रा ईशा सिंह संग बैठे हुए थे, ईशा सिंह अविनाश मिश्रा से पूछती हैं कि उनके दिल में क्या है, इसके जवाब में अविनाश मिश्रा कहते हैं आंटी से सीधे हाथ मांगूंगा। इससे साफ है कि कहीं ना कहीं अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के दिल में एक-दूसरे के लिए प्यार है, लेकिन दोनों टीवी पर बयां नहीं कर रहें हैं, लेकिन अक्सर ही एक-दूसरे संग फ्लर्ट करते दिखाई देते हैं। ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ईशा सिंह अविनाश से कह रहीं थीं कि तू कब पटेगा, तभी अविनाश कहते हैं कि मैं कबसे पटा हुआ हूं। अब ये समझ पाना मुश्किल है कि दोनों सच में प्यार करते हैं या फिर लाइमलाइट में बनें रहने के लिए शो में ऐसा नाटक कर रहें हैं।

Tags:    

Similar News