Bigg Boss 18: करणवीर ने ईशा सिंह को किया आगाह: शालीन नहीं है अच्छा लड़का
Bigg Boss 18 Fame Karanveer Mehra: करणवीर मेहरा ने ईशा सिंह को एक सुझाव दिया है।
Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में इन दिनों एक ऐसा खुलासा हुआ है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर हल्ला मच गई है। जी हां! दरअसल इस वीकेंड के वॉर पर सलमान खान ने ईशा सिंह के बॉयफ्रेंड के बारे में खुलासा किया, सलमान खान ने इशारों-इशारों में बता दिया कि वे शालीन भनोट को डेट कर रहीं हैं, लेकिन ईशा ने कहा कि शालीन सिर्फ उनका अच्छा दोस्त है। वहीं इस खुलासे के बाद ही करणवीर मेहरा ने ईशा सिंह को एक सुझाव दिया है।
करणवीर मेहरा ने शालीन भनोट पर किया कमेंट (Karanveer Mehra On Eisha Singh Boyfriend)
ईशा सिंह बिग बॉस के घर में भले ही अविनाश मिश्रा संग लव एंगल बनाने की कोशिश कर रहीं हैं, लेकिन वे खुद बिग बॉस के घर में कई बार खुलासा कर चुकीं हैं कि आउटसाइड उनका बॉयफ्रेंड है, वहीं इस वीकेंड के वॉर पर सलमान खान ने ईशा सिंह के बॉयफ्रेंड को लेकर हिंट भी दे दिया, उन्होंने हिंट दिया कि ईशा सिंह के बॉयफ्रेंड शालीन भनोट हैं। इस खुलासे के बाद ईशा सिंह को जमकर ट्रोल किया जा रहा है, क्योंकि वे इतने महीनों से बिग बॉस के घर में अविनाश मिश्रा संग प्यार का नाटक कर रहीं थीं।
वहीं जब करणवीर मेहरा को ये बात पता चली तो उन्होंने मौका देखते ही ईशा सिंह को एक सुझाव दे दिया। करणवीर मेहरा ने बताया कि शालीन खतरों के खिलाड़ी सेट पर 24 घंटे किसी से वीडियो कॉल पर बात करता था, इसका मतलब वो तुम ही हो, वो ईशा-ईशा करता था, क्योंकि हम वहां पर एक ही रूम शेयर करते थे, इस वजह से मुझे ये पता है। करणवीर मेहरा ने आगे कहा कि शालीन मेरा दोस्त है, लेकिन फिर भी मैं ये कहूंगा कि अविनाश शालीन भनोट से ज्यादा अच्छा है। वहीं ईशा सिंह करणवीर मेहरा की ये बात ध्यान से सुनती रहतीं हैं।