Bigg Boss 18 Finale: बिग बॉस 18 को मिला दो हफ्तों का एक्सटेंशन, जानिए अब कब होगा फिनाले

Bigg Boss 18 Finale: बिग बॉस लवर्स को हम एक ऐसी गुड न्यूज सुनाने वाले हैं, जिसे सुन उनका यकीनन दिन बन जाएगा।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-03 19:24 IST

Bigg Boss 18 Finale

Bigg Boss 18 Extension: बिग बॉस 18 अब सही पटरी पर उतरा है, जी हां! अब तक शो की TRP उतनी अच्छी नहीं आ रही थी, जितनी अच्छी पिछले दो हफ्तों से आ रही है। अब दर्शकों को शो देखने में बहुत मजा आ रहा है, कंटेस्टेंट्स के बीच पिछले कुछ दिनों से खूब बहसबाजी हो रही है, वहीं अब इसी बीच बिग बॉस लवर्स को हम एक ऐसी गुड न्यूज सुनाने वाले हैं, जिसे सुन उनका यकीनन दिन बन जाएगा। जी हां! आइए फिर बिना समय गवाएं आपको बताते हैं कि बिग बॉस से जुड़ी क्या अच्छी खबर आ रही है।

बिग बॉस को मिला दो हफ्तों का एक्सटेंशन (Bigg Boss 18 Two Week Extension)

बिग बॉस की टीआरपी (Bigg Boss 18 TRP) जब अच्छी आती है और दर्शकों के बीच इस रियलिटी शो को लेकर क्रेज बना रहता है तो मेकर्स उसके अनुसार शो को एक्सटेंड भी कर देते हैं। बिग बॉस के इस सीजन की शुरुआत में टीआरपी अच्छी नहीं आ रही थी, लेकिन अब पिछले दो हफ्तों से TRP में तेजी से उछाल आया है, उसी को देखते हुए मेकर्स ने फैसला किया है कि बिग बॉस को एक्सटेंड कर दिया जाएगा। जी हां!


बिग बॉस से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट (Bigg Boss 18 Latest Update) सामने आ रही है कि सलमान खान के इस रियलिटी शो (Salman Khan Reality Show) को एक्सटेंशन मिल गया है, जी हां l! वो भी और दो हफ्तों का, यानी कि अब दो हफ्ते और अधिक इस शो को दर्शक एंजॉय कर सकेंगे। पहले बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले जनवरी फर्स्ट वीक में होने वाला था, लेकिन अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 18 Grand Finale) दो हफ्ते बाद यानी कि जनवरी महीने के आखिरी हफ्ते में होगा। हालांकि मेकर्स द्वारा इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही मेकर्स द्वारा इस खबर पर मुहर लगाई जा सकती है।

Tags:    

Similar News