Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 के लिए फाइनल हुआ इस एक्टर का नाम, पत्नी रह चुकी है बिग बॉस का विनर
Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 के पहले कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ चुका है, जी हां! कहा जा रहा है कि टेलीविजन एक्टर शोएब इब्राहिम "बिग बॉस 18" के पहले फाइनल कंटेस्टेंट हैं।;
Bigg Boss 18 Latest Update: बिग बॉस 18 बहुत ही जल्द टेलीविजन पर दस्तक देने वाला है, जी हां! अब तो बिग बॉस 18 की टीवी पर प्रसारित होने की डेट भी सामने आ चुकी है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस 18 इस साल अक्टूबर महीने की 5 तारीख से शुरू होगा। "बिग बॉस 18" की टेलीकास्ट डेट सामने आ चुकी है और अब दर्शकों को इंतजार है तो सिर्फ बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट्स लिस्ट का, हालांकि अब तक कंटेस्टेंट्स लिस्ट तो सामने नहीं आई है, लेकिन एक कंटेस्टेंट का नाम जरूर सामने आ चुका है, आइए बताते हैं।
शोएब इब्राहिम होंगे बिग बॉस 18 के पहले कंटेस्टेंट (Shoaib Ibrahim In Bigg Boss 18)
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन इससे पहले ही "बिग बॉस 18" की चर्चा होने लग गई है। दरअसल "बिग बॉस 18" का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। बिग बॉस 18 की टेलीकास्ट डेट सामने आने के बाद से ही अब कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर भी चर्चाएं होने लग गई हैं, इसी बीच बिग बॉस 18 के पहले कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ चुका है, जी हां! कहा जा रहा है कि टेलीविजन एक्टर शोएब इब्राहिम "बिग बॉस 18" के पहले फाइनल कंटेस्टेंट हैं। उनके नाम को लेकर बाजार गर्म हो चुका है।
शोएब इब्राहिम की पत्नी जीत चुकीं हैं बिग बॉस (Shoaib Ibrahim Wife Dipika Kakar)
शोएब इब्राहिम "बिग बॉस 18" का हिस्सा बन सकते हैं, क्योंकि उनकी पत्नी भी बिग बॉस का हिस्सा रह चुकीं हैं। जी हां! शोएब इब्राहिम की पत्नी दीपिका कक्कड़ भी टेलीविजन की पॉपुलर अदाकारा हैं। दीपिका कक्कड़ "बिग बॉस" सीजन 12 का हिस्सा बनीं थीं, सिर्फ हिस्सा ही नहीं बनीं थीं, बल्कि वह "बिग बॉस 12" की विनर भी थीं। ऐसे में हो सकता है कि अब शोएब इब्राहिम भी बिग बॉस में अपना लक आजमाने जा सकते हैं।
इन शोज का हिस्सा रह चुके हैं शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim Television Shows)
शोएब इब्राहिम टेलीविजन के कई हिट शोज का हिस्सा रह चुके हैं। उन्हें टेलीविजन की दुनिया में पॉपुलैरिटी "ससुराल सिमर का" शो से मिली, इसके बाद उन्होंने कई शोज में काम किया। शोएब को आखिरी बार डांस रियलिटी शो "झलक दिखला जा" में देखा गया था। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शोएब इब्राहिम बिग बॉस का हिस्सा बन सकते हैं।