Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा और चाहत पांडे के बीच हुई भयंकर लड़ाई, चाहत ने खोया आपा देखें वीडियो
Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा और चाहत पांडे के बीच हुई तकरार सामने आया आज का प्रोमों देखें;
Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 में जबसे फैमिली वीक का आयोजन किया गया है। और चाहत पांडे की माँ घर के अंदर गई और उन्होंने चाहत पांडे को लेकर कहा कि उनका कोई भी बॉयफ्रेंड नहीं है और ना कभी होगा। वो जिससे कहेंगी चाहत पांडे उसी से विवाह करेंगी। जिसके बाद चाहत पांडे की माँ ने ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के रिश्ते पर सवाल उठाया, तो वहीं अविनाश मिश्रा के कैरेक्टर पर सवाल उठाया है। जिसके बाद वीकेंट के वॉर पर सलमान खान (Salman Khan) ने इस मामले पर बात की और चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड को लेकर बात की और एक वीडियो भी दर्शकों को दिखाया,जिसमें चाहत पांडे अपनी 5 साल एनिवर्सी मनाती हुई नजर आ रही हैं। तो वहीं चाहत पांडे ने साफ इंकार किया कि उनका बॉयफ्रेंड नहीं है। अब जाकर इस मुद्दे पर करणवीर मेहरा और चाहत पांडे के बीच भयंकर लड़ाई होते हुए नजर आई है।
बिग बॉस 18 करणवीर मेहरा और चाहत पांडे के बीच हुई लड़ाई (Bigg Boss 18 Promo Today Chahat Pandey Vs Karanveer Mehra)-
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में करणवीर मेहरा को जबसे पता चला है कि चाहत पांडे का बाहर बॉयफ्रेंड है। उस समय वो अविनाश मिश्रा से भी कहते हुए नजर आएं कि मैं इससे बात करता कि यदि है तो स्वीकार करे। अब जाकर एक बार फिर से चाहत पांडे को करणवीर मेहरा ने वीकेंट के वॉर पर हुए उनके बॉयफ्रेंड वाले मामले पर चिढ़ाते हुए नजर आएं। जिसके बाद से चाहत पांडे गुस्सा हो जाती है। और कहती हैं कि उनके पास कई सारे ऐसे मुद्दे है जिसपर वो बात कर सकती हैं। लेकिन वो ऐसा करना नहीं चाहती है। ये लड़ाई इतनी बढ़ जाती हैं कि चाहत पांडे चीजे फेकने लगती हैं। और करणवीर मेहरा को कहती हैं गेट लॉस्ट जोकि Bigg Boss 18 के नए प्रोमों में दिखाया गाय है। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
Bigg Boss 18 चाहत पांडे और करणवीर मेहरा के बीच क्या हुआ है। ये पूरा मामला तो आज के एपिसोड को देखने के बाद ही पता चलेगा। आज से बिग बॉस 18 रात में 10.30 बजे से आएगा।